The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohsin Naqvi Trophy Controversy After AAP Shiv Sena Calls it Drama

'15 दिन पहले हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचाई', AAP के बाद उद्धव की पार्टी ने टीम इंडिया को घेर लिया

टीम इंडिया ने एश‍िया कप फाइनल में जीत के बाद ACC अध्यक्ष Mohsin Naqvi से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. अब इसे AAP और उद्धव की पार्टी ने ड्रामा बताया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इस पर सवाल उठाया है.

Advertisement
Mohsin Naqvi, Team India, Sanjay Raut, Sourabh Bharadwaj
टीम इंडिया ने एश‍िया कप के फाइनल में जीत के बाद नहीं ली ACC अध्यक्ष से ट्रॉफी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
29 सितंबर 2025 (Updated: 29 सितंबर 2025, 04:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एश‍ि‍या कप (Asia Cup 2025) के फाइनल में 5 विकेट से हराकर 9वीं बार ये ख‍िताब जीत लिया. हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले से भी ज्यादा चर्चा इसके बाद हुए ड्रामे की हो रही है. दरअसल, टीम इंडिया ने मुकाबला जीतने के बाद स्पष्ट कह दिया कि एश‍ियन क्र‍िकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों वो ट्रॉफी नहीं लेगी.

इसके बाद डेढ़ घंटे तक मैदान पर टीम इंडिया ने इंतजार किया, लेकिन ट्राॅफी टीम इंडिया को किसी और के हाथों सौंपने की बजाए ACC अध्यक्ष अपने होटल ले गए. हालांकि, टीम इंडिया का ये रुख विपक्ष को पसंद नहीं आया है. पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और अब श‍िवसेना सांसद संजय राउत ने इसे लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्र‍ि‍या दी है. उन्होंने इसे टीम इंडिया का ड्रामा करार दिया है.

जमकर हो रही सियासत

इस पूरे प्रकरण की शुरुआत भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक पोस्ट से हुई. पोस्ट में उन्होंने लिखा,

मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल दे रहे थे, इसलिए भारत ने इसे लेने से इनकार कर दिया. ऐसा करके भारत ने पाकिस्तान और नकवी को उनकी जगह दिखा दी. यह नया भारत है.

ये भी पढ़ें : रिंकू ने पहले ही कागज पर लिख रखी थी जीत की स्क्र‍िप्ट, चौका तो लगाना ही था

विपक्ष ने इसी पोस्ट पर सरकार को घेरने का प्रयास किया. आम आदमी पार्टी ने इसे प्रोपोगंडा करार दिया. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मालवीय के पोस्ट पर टूर्नामेंट से पहले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

15 दिन पहले आपने हाथ भी मिलाया और फोटो भी खिंचाया. मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी, ताकि देश में प्रोपेगेंडा चला सकें.

संजय राउत ने क्या कहा?

वहीं, श‍िवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने भी वीडियो शेयर कर टीम इंडिया पर तंज कसा. संजय ने लिखा,

15 दिन पहले सीरीज़ की शुरुआत में, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया. फोटो भी खिंचवाया. अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे हैं! इतनी राष्ट्रभक्ती आपके खून में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नही उतरना था, ऊपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा. देश की जनता मूर्ख है.

नकवी पर क्या बोले BCCI सचिव?

दरअसल, मोहसिन नकवी वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तानी सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही एक भारत विरोधी पोस्ट भी किया था. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि इस पोस्ट की वजह से ही टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

हालांकि, पूरे मामले पर अब BCCI ने कहा है कि वह ICC में इसकी शिकायत दर्ज कराएगा. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी और चैंपियन टीम के मेडल लेकर चले गए. यह खेल भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि BCCI नवंबर में ICC सम्मेलन में इसका विरोध करेगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Asia Cup में Ind Vs Pak Controversy, सामने आई Pakistani Cricketers की घिनौनी हरकत

Advertisement

Advertisement

()