The Lallantop

विराट की सेंचुरी देख अब गंभीर को क्या सुना गए रजत शर्मा?

शर्मा वर्सेज गंभीर कब रुकेगा?

Advertisement
post-main-image
विराट की सेंचुरी पर रजत का ट्वीट, गंभीर को बुरा लगेगा! (स्क्रीनग्रैब, पीटीआई)

बीती 1 मई, 2023 इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण तारीख है. ज्यादा मत सोचिए, हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसी तारीख ने इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को दो साफ धड़ों में बांट दिया. टीम विराट और टीम गंभीर.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि LSGvsRCB मैच के बाद ये दोनों दिग्गज भिड़ गए थे. और इनकी भिड़ंत के बाद दो टुकड़ों में बंटे फ़ैन्स अभी तक लगे पड़े हैं. फ़ैन्स तो फ़ैन्स इस चर्चा में कई मशहूर लोग भी शामिल हो चुके हैं. और ऐसे ही लोगों में मशहूर एंकर और DDCA के पूर्व अध्यक्ष रजत शर्मा भी हैं.

# Gambhir vs Rajat Sharma

इस प्रकरण के तुरंत बाद अपने एक टीवी प्रोग्राम में रजत ने गौतम गंभीर का नाम लेकर उन्हें बहुत सुनाया था. जिसके बाद गंभीर ने बिना नाम लिए ट्वीट कर उन्हें लताड़ा था. और अब रजत ने बिना नाम लिए गंभीर पर निशाना साधा है.

Advertisement

सोशल मीडिया और टीवी से प्रेम करने वाले लोगों को सारी बात पता है. जिन्हें नहीं पता उनके लिए ताजा हाल बताने से पहले, पुराना मामला एक बार दोहरा देते हैं. कोहली-गंभीर के झगड़े के बाद एक निज़ी न्यूज़ चैनल के मालिक और DDCA के पूर्व अध्यक्ष रजत शर्मा ने एक प्रोग्राम होस्ट किया था. इसमें उन्होंने सीधे गंभीर का नाम लेकर कई सारी चीजें कही थीं. लेकिन इसका जो हिस्सा सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल है. उसमें रजत कह रहे हैं,

‘गौतम गंभीर को मिर्ची लगी. चुनाव लड़कर, एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और बढ़ गया. विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, ये कल ग्राउंड में साफ-साफ एक बार फिर नज़र आया. विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं. किसी तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं करते.

इसीलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया. लेकिन कुल-मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया, वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है. ना एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है, ना एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को. ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है. और ये नहीं होना चाहिए था.’

गंभीर ने भी ये क्लिप देखी ही होगी. और उन्होंने इस पर जवाब भी दिया, वो भी बिना नाम लिए. गंभीर ने 3 मई, बुधवार की रात सवा नौ बजे के क़रीब एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

Advertisement

‘प्रेशर'की बात कर दिल्ली क्रिकेट से भागा एक आदमी क्रिकेट की चिंता की आड़ में पेड पीआर बेचने के लिए बेताब है. यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं.’

और अब इस मामले में रजत शर्मा ने फिर से गंभीर पर निशाना साधा है. SRH के खिलाफ़ 18 मई को आई विराट की सेंचुरी के बाद रजत ने ट्वीट किया,

'विराट द्वारा कमाल की सेंचुरी. इसे देखना मजेदार था. जाहिर तौर पर कहीं पर कोई शायद खुश नहीं होगा.'

रजत ने अपने ट्वीट में विराट कोहली और BCCI को टैग भी किया. हालांकि उनके इस ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई फ़ैन्स उनके सपोर्ट में हैं. तो कई लोग इसे गलत बता रहे हैं.

वहीं इस भीड़ में ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके मुताबिक रजत सिर्फ़ अटेंशन पाने के लिए ये सब कर रहे हैं. अब आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, कॉमेंट्स में बताएं. और जाते-जाते SRHvsRCB मैच का हाल भी जान लें.

फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर SRH को पहले बैटिंग करने बुलाया था. हेनरिख क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए. जवाब में RCB के लिए विराट और फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ डाले. टीम ने आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया. कोहली ने 63 गेंदों पर 100 जबकि डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए.

वीडियो: SRH के फ़ैन्स ने गौतम गंभीर को टार्गेट कर लगा दिए कोहली-कोहली के नारे

Advertisement