The Lallantop

संजू सैमसन को नहीं मिली CSK की कप्तानी, अश्विन ने तो पहले ही बता दिया था

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे Ravichandran Ashwin ने भी यह दावा किया था कि अगर सैमसन CSK में आते भी हो तो भी कम से कम पहले सीजन तो उन्हें कप्तानी नहीं मिलेगी.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए हैं. (Photo-PTI)

संजू सैमसन (Sanju Samson) ट्रेड होकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहुंच चुके हैं. जब से उनके चेन्नई आने की बात शुरू हुई तभी से सबके दिमाग में एक ही सवाल था. क्या संजू सैमसन CSK के नए कप्तान होंगे? क्या ट्रेड की यही वजह है? 15 नवंबर की शाम आते-आते फैंस को इस सवाल का जवाब भी मिल गया. IPL 2026 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही टीम के कप्तान होंगे. सैमसन टीम में शामिल जरूर हुए हैं, लेकिन वह कप्तान नहीं बनेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तानी को लेकर किया एलान

सभी टीमों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा,

Lead the way, Captain Ruturaj Gaikwad. (आप लीड कीजिए, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़)

Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स का ऋतुराज पर भरोसा

इस पोस्ट के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर यह साफ कर दिया कि ऋतुराज गायकवड़ टीम के कप्तान बने रहेंगे. ऋतुराज पिछले कुछ सालों में सीएसके के लिए सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 2020 में डेब्यू के बाद से, ऋतुराज ने 71 मैचों में 40.35 के औसत और 137.47 के स्ट्राइक रेट से 2502 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 2024 में चेन्नई के कप्तान बने थे. उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी माना गया और चेन्नई अब भी इसी पर कायम है. चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे, अश्विन ने भी यह दावा किया था कि अगर सैमसन CSK में आते हैं तो भी कम से कम पहले सीजन तो उन्हें कप्तानी नहीं मिलेगी. अश्विन ने कहा, 

मुझे नहीं लगता कि संजू को सीएसके में कप्तानी मिलेगी क्योंकि यह उनका पहला साल होगा. और मुझे यकीन नहीं है कि वे उन्हें तुरंत कप्तानी सौंप देंगे. लेकिन अगर ट्रेड होता है तो भविष्य में वह कप्तानी का एक विकल्प ज़रूर होंगे.

राजस्थान रॉयल्स को कप्तान की जरूरत

संजू सैमसन ने लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. चेन्नई आकर उन्हें तो कप्तानी नहीं मिली, लेकिन उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स गए रविंद्र जडेजा जरूर कप्तानी के दावेदार हैं. संजू के जाने के बाद राजस्थान को नए कप्तान की जरूरत है. रविंद्र जडेजा का अनुभव उन्हें प्रबल दावेदार बनाता है. राजस्थान की टीम के पास पर्स में 16.05 करोड़ रुपए हैं और देखना होगा कि ऑक्शन में किस पर दांव लगाया है. 

Advertisement

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का कहर नहीं थम रहा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

Advertisement