'ई साला कप नामदे'. विराट कोहली (Virat Kohli) की जर्सी नंबर 18. और IPL का 18वां सीजन. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन्स बहुत खुश हैं. उन्हें भरोसा है कि RCB ही इस बार चैंपियन बनेगी. वैसे तो उन्हें ये हर साल भरोसा होता है. लेकिन इस सीजन का ‘18 कनेक्शन’ उनके लिए बहुत खास है. भले ही ये उनका अंधविश्वास हो. IPL पॉइंट्स टेबल पर ये सच होता दिख रहा है. RCB ने 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया. ये टीम की घर से बाहर छठवीं और कुल सातवीं जीत थी. इस जीत के साथ ही टीम टेबल टॉपर भी बन गई है.
कोहली का बल्ला फिर दहाड़ रहा, लेकिन मांजरेकर ने कहा, 'RCB को बॉलर्स जिता रहे'
RCB के स्टार बैटर Virat Kohli इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन इसके बावजूद पूर्व इंडियन क्रिकेटर Sanjay Manjrekar का मानना है कि RCB के इस प्रदर्शन में टीम के बॉलर्स का अहम रोल है. टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं.


टीम के इस प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान दिग्गज बैटर विराट कोहली का रहा है. पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता इस सीजन भी शानदार फॉर्म में हैं. अब तक 10 मैचों में उन्होंने 443 रन बना लिए हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में फिर सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद पूर्व इंडियन क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि RCB के इस प्रदर्शन में टीम के बॉलर्स का अहम रोल है.
DC के खिलाफ जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने 5 विकेट लिए थे. जबकि यश दयाल और कृणाल पांड्या को एक-एक सफलता मिली थी. लेकिन विराट कोहली ने भी मैच में 47 बॉल्स पर 51 रनों की इनिंग खेली थी. 163 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए एक समय RCB ने 26 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. तब विराट कोहली ने कृणाल पांड्या के साथ 119 रनों की पार्टनरशिप कर RCB की जीत में सबसे बड़ा रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 Playoffs: RCB, MI, GT, DC का तो पता है पर बाकियों के जाने की क्या संभावना?
मांजरेकर ने क्या कहा?RCB के लिए इस सीजन हर मैच में अलग-अलग प्लेयर्स ने जीत का बेड़ा उठाया है. लेकिन पूर्व इंडियन क्रिकेटर की मानें तो, टीम के इस सीजन शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम के बॉलर्स का सबसे अहम रोल है.
DC और RCB के बीच मैच के बाद मांजरेकर ने X पर पोस्ट किया,
RCB की 7 में से 4 जीतें चेज करने के दौरान आईं. जब टीम ने 174, 175, 157 और 162 रनों का पीछा किया. लेकिन, ये उनके बॉलर्स हैं जिन्होंने असली अंतर पैदा किया है.
इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में मांजरेकर ने लिखा,
RCB ने जीत का फॉर्मूला ढूंढ लिया है. टीम एक प्लेयर पर निर्भर नहीं है. 7 जीत में 6 अलग-अलग प्लेयर्स का योगदान रहा है.
मांजरेकर ने इससे पहले भी कोहली को अपनी लिस्ट 'बैटर्स दैट मैटर्स' में शामिल नहीं किया था. क्योंकि इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 150 से कम रहा है.
कोहली ने क्या बोला?मैच के बाद कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी बताया. कोहली ने कहा,
मैं यह कोशिश करता हूं कि मैं सिंगल्स और डबल्स न रोकूं. और बीच-बीच में बाउंड्री लगाता रहूं. इस साल आप आकर सीधे बड़े-बड़े शॉट्स नहीं लगा सकते. आपको कंडिशंस को समझना पड़ता है. और इसी के अनुसार प्लान भी तैयार करना पड़ता है. एक टीम के रूप में हमने बैटिंग में इसे बहुत अच्छे तरीके से किया है. यही कारण है कि हमने 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं.
RCB का अगला मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 3 मई को है. यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB













.webp)
.webp)
.webp)


.webp)
