लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के लिए यह सीजन खास नहीं रहा है. वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर है. बुधवार को उन्हें अपने ही घर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दिग्गज खिलाड़ी और सोशल मीडिया पर इस हार के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. इसमें से एक मुख्य कारण है टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant). वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
शांत चेतेश्वर पुजारा का भी पंत पर गुस्सा फूटा, बोले- 'वो धोनी बनना चाहते हैं लेकिन...'
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने IPL 2025 में नौ मैचों में अब तक 13.25 के औसत से केवल 106 रन बनाए है. इस वजह से हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. अब पुजारा ने उनको लेकर बड़ी बात कह दी है.
.webp?width=360)
22 अप्रैल को वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन यहां भी फेल ही रहे. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंत अपने आदर्श MS धोनी की तरह बनना चाह रहे हैं लेकिन वह उनके आस-पास भी नहीं है.
धोनी नहीं है ऋषभ पंतपुजारा के मुताबिक पंत को इस समय फिनिशर बनने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि वह अभी धोनी की उम्र के नहीं है. उन्होंने ESPNCricinfo से कहा,
ऋषभ पंत को लीडर की तरह रहना चाहिएमुझे सच में नहीं पता कि क्या सोच थी. इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्हें ऊपर के ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए. पंत वही करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि धोनी करते हैं लेकिन वो उनके आसपास भी नहीं हैं (उम्र में). मुझे अब भी लगता है कि उसे मीडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए, छह से 15 ओवर के समय. वो फिनिशर नहीं हैं और उन्हें वह काम करना भी नहीं चाहिए.
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने भी पुजारा की बातों से सहमति जताई. नाइट का भी कहना है कि उन्हें पंत के निचले क्रम में खेलने का प्लान पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा,
जब आप फैसला लेने के बारे में सोचते हैं तो यह सही लगता है लेकिन मुझे पसंद नहीं आया. वह आपके कप्तान हैं, जिन्हें ऊपर खेलना चाहिए जबकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. वह ऐसे शख्स हैं जो खड़ें होंगे और अपनी टीम से बात करेंगे. वह आपको लीड करेंगे. वह आपके लीडर हैं. जब लीडर ऐसा कुछ करता है तो अच्छा नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें-'धर्म के नाम पर हत्या', पहलगाम अटैक पर सिराज, कोहली और गंभीर ने क्या कहा?
ऋषभ पंत ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं. इन नौ मैचों में उन्होंने 13.25 के औसत से केवल 106 रन बनाए है. उन्होंने अब तक केवल एक ही अर्धशतक लगाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत ने 63 रन बनाए थे. इसके उनके बल्ले से 7 पारियों में 0,15,2,2,21,3,0 रन बनाए हैं. उनकी टीम LSG ने नौ में से पांच मैच जीते हैं. टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी