The Lallantop

IPL 2025: RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर का कमाल, IPL से लेकर PSL, CPL और ILT20 तक उनका जलवा

IPL में RCB से पहले Andy Flower लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हेड कोच थे. उनकी कोचिंग में LSG प्लेऑफ तक पहुंची.

Advertisement
post-main-image
IPL 2025 में RCB की जीत के बाद कोहली और एंडी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के साथ, टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने एक नया मुकाम हासिल किया. उनकी CV में एक और बड़ी उपलब्धि के लिए जगह बन गई. इस जीत से पहले भी उनकी कोचिंग को कई बड़ी सफलताएं मिलीं. ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ (PSL), इंटरनेशनल लीग T20, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL), ‘द हंड्रेड’ और IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद अब उनकी CV में RCB भी शामिल है.

Advertisement

2009 से 2014 तक जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड की टीम की कोचिंग संभाली. उनके कोच रहते हुए साल 2010 में ‘इंटरनेशनल लीग T20’ में इंग्लिश टीम को जीत मिली. इस टीम के इतिहास में वो दूसरे विदेशी कोच बने थे.

साल 2020 में CPL में एंडी की कोचिंग में ही ‘जौक्स’ टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची.

Advertisement
PSL और ‘The Hundred’ में दिलाई जीत

उनकी कोचिंग में PSL में ‘मुल्तान सुल्तान्स’ की टीम ने साल 2021 में जीत हासिल की. इससे पहले के तीन PSL एडिशन में भी ये टीम फाइनल तक पहुंची थी. साल 2023 तक वो इस टीम के कोच रहे.

इंग्लैंड के 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग में एंडी फ्लावर ने ‘ट्रेंट रॉकेट्स’ को जीत दिलाई. साल 2021 में वो इस टीम के कोच बने और 2022 में टीम को जीत मिली. 

IPL 2020 और 2021 में वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के असिस्टेंट कोच थे. इसके बाद वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हेड कोच बने. उनकी कोचिंग में साल 2022 और 2023 में LSG प्लेऑफ तक पहुंची.

Advertisement

LSG के साथ करार खत्म होने पर, अगस्त 2023 में एंडी RCB के हेड कोच बने. उनके मार्गदर्शन में 2025 में RCB ने अपना 18 सालों का सपना पूरा किया. IPL के इतिहास में इस टीम ने पहली बार जीत दर्ज की.

  • 2010- इंटरनेशनल लीग T20- इंग्लैंड- जीत.
  • 2020- CPL- जौक्स- फाइनल.
  • 2021- PSL- मुल्तान सुल्तान्स- जीत.
  • 2022- द हंड्रेड- ट्रेंट रॉकेट्स- जीत.
  • 2022- IPL- LSG- प्लेऑफ.
  • 2022- IPL- LSG- प्लेऑफ.
  • 2025- IPL- RCB- जीत.

ये भी पढ़ें: सिर्फ विराट या पाटीदार ही नहीं, ये खिलाड़ी भी रहे RCB की ऐतिहासिक जीत के हीरो

3 जून को IPL 2025 का फाइनल मैच खेला गया. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले गेंदबाजी की. RCB ने PBKS के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब की टीम 184 रनों तक ही पहुंच पाई. 

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद बोले कोहली 'आज मैं बच्चे की तरह सोउंगा'

Advertisement