The Lallantop

पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा, नीता अंबानी के ये रॉ इमोशंस देखने लायक हैं!

Shreyas Iyer की धुआंधार इनिंग के दम पर PBKS ने पांच बार की चैंपियन को दूसरे क्वालिफायर में नॉकआउट कर दिया. PBKS ने 11 साल बाद IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस ने MI के ख‍िलाफ 41 बॉल्स में 87 रन बनाए. (फोटो-PTI)

11 साल बाद पंजाब किंग्स (PBKS) IPL के फाइनल में है. खुशी टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पर साफ झलक रही थी. इससे ठीक उलट मुंबई के खेमे में माहौल बहुत गमगीन था. कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर हताश बैठे थे. वहीं टीम की ऑनर नीता अंबानी (Nita Ambani) के रॉ इमोशंस सबके सामने थे. ये देखकर आपको भी लगेगा… कहीं खुशी, कहीं गम.

Advertisement
Preity Zinta
मैच के बाद पंजाब किंग्स के प्लेयर्स को बधाई देतीं प्रीति जिंटा. (फोटो-PTI)
कैसा था दोनों का रिएक्शन? 

प्रीति जिंटा मैच के बाद एक्साइटमेंट में उछलती दिखीं. मैच के तुरंत बाद वह पहले कप्तान श्रेयस अय्यर फ‍िर कोच रिकी पोंटिंग से गले मिलीं. खुशी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वह जैसे ही डगआउट में पहुंचीं सबसे गर्मजोशी के साथ मिलीं. वहीं, MI के कैंप में मायूसी छाई रही. सबसे दुखी हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या नजर आए. ऑनर नीता अंबानी भी बहुत दुखी नजर थीं. वह बेटे आकाश अंबानी के साथ मैच देखने पहुंची थीं. उनके चेहरे को देखकर यही लग रहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि MI हार गई है.

Nita Ambani
मैच के बाद हताश मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी. (फोटो-PTI)

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने दी शशांक को गाली, हाथ भी नहीं मिलाया? MI और PBKS मैच के बाद हुआ क्या...

Advertisement

श्रेयस ने क्या कहा?

अय्यर ने इस अहम मुकाबले में 41 बॉल्स में 87 रनों की दमदार इनिंग खेली. इसे लेकर उन्होंने मैच के बाद कहा, 

मुझे सच में नहीं पता. मुझे ऐसे बड़े ऑकेजन पसंद हैं. मैं हमेशा अपनी टीम के साथ‍ियों से कहता हूं कि बड़े ऑकेजन पर आप जितने शांत रहते हो, आपको उतने ही बड़े रिजल्ट्स मिलते हैं. आज का दिन इसका सही एग्जांपल था. मैं अपनी ब्रिदिंग पर ध्यान दे रहा था.

Advertisement
हार्द‍िक ने क्या कहा?

MI के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने भी माना कि श्रेयस अय्यर ने मैच उनसे दूर कर दिया. साथ ही ये भी कहा कि MI के बॉलर्स फॉर्म में नहीं दिखे. हार्द‍िक ने कहा, 

श्रेयस ने जैसी बैटिंग की वो बिल्कुल जबरदस्त थी. उन्होंने सही समय पर चांसेज लिए, कई शानदार शॉट्स लगाए. पूरी टीम ने शानदार बैटिंग की. बड़े मैच पर सब पर दबाव होता है. इस दबाव वाले मैच में हमारे बॉलर्स अपने प्लान को एग्जीक्यूट नहीं कर सके. अगर हमारी बॉलिंग सही होती तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.

अब 3 जून को PBKS और RCB के बीच फाइनल खेला जाएगा. पिछली बार जब दोनों टीम क्वालिफायर 1 में भिड़ी थी तब RCB ने एकतरफा जीत दर्ज की थी.

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement