The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Shreyas Iyer get angry at Shashank Singh video viral mi vs PBKS highlights

श्रेयस अय्यर ने दी शशांक को गाली, हाथ भी नहीं मिलाया? MI और PBKS मैच के बाद हुआ क्या...

IPL 2025: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि Shreyas Iyer अपने साथी खिलाड़ी Shashank Singh पर गुस्सा हैं और कुछ कहते हुए दिख रहे हैं. दावा तो ये भी किया जा रहा है कि अय्यर ने मैच के बाद शशांक से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
IPL 2025 Shreyas Iyer get angry at Shashank Singh video viral mi vs PBKS highlights
मैच के बाद श्रेयस अय्यर शशांक सिंह पर अपना आपा खो बैठे (फोटो-X)
pic
अर्पित कटियार
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने IPL 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कमाल का प्रदर्शन किया. 87 रन जड़कर उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाया. इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है, जिसमें कप्तान अय्यर अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. 

पूरा मामला क्या है?

मुबंई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक अहम पड़ाव पर शशांक सिंह रनआउट हो गए थे. इस दौरान क्रीज पर श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे जो शशांक की गलती से खुश नहीं नज़र आए. हालांकि, पंजाब मैच तो जीत गई, लेकिन वायरल हो गया मैच खत्म होने के बाद का एक वीडियो जिसमें अय्यर, शशांक सिंह को कुछ कहते नज़र आ रहे हैं. वीडियो देखकर लगता है कि अय्यर उस रनआउट को लेकर गुस्से में थे. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं. दावा तो ये भी किया जा रहा है कि अय्यर ने मैच के बाद शंशाक से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस दौरान अय्यर ने शशांक को गाली दी. इंटरनेटिया लिप रीडिंग एक्सपर्ट्स ने ये भी दावा किया कि अय्यर ने शशांक से कहा, 

 'मुंह मत लगना तू मेरे…' 

इसे लेकर श्रेयस अय्यर की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशांक सिंह ने जिस तरह से अपना विकेट खोया, अय्यर उससे नाखुश थे. बताते चलें कि शशांक सिंह 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए. हार्दिक पंड्या के सीधे थ्रो ने स्टंप को चकनाचूर कर दिया. इस वक्त टीम को 20 गेंदों पर 35 रन की जरूरत थी, ऐसे में शशांक का आउट होना पंजाब किंग्स के लिए महंगा साबित हो सकता था. मैच के बाद शशांक सिंह के चेहरे पर भी उदासी देखने को मिली और कोच रिकी पोंटिंग उन्हें समझाते हुए नजर आए.

हालांकि, अय्यर ने ऐसा नहीं होना दिया और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. मैच के 19वें ओवर में अय्यर ने बाएं हाथ के गेंदबाज अश्विनी कुमार के ओवर में चार छक्के जड़कर 27 रन बटोरे. 

ये भी पढ़ें: 'फाइनल में मिलते हैं भाई...' पंजाब किंग्स ने सलमान खान की 11 साल पुरानी पोस्ट पर मौज ले ली!

मैच में क्या हुआ?

1 जून को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए MI ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए थे. इस दौरान MI की ओर से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रन बनाए. टारगेट को चेज करते हुए PBKS ने MI को एक ओवर रहते 5 विकेट से हरा दिया.

वीडियो: शशांक सिंह रन आउट हुए तो श्रेयस हुए नाराज, लेकिन Ponting ने समझा दिया

Advertisement