PSL के चक्कर में IPL की एक टीम मुश्किल में फंस गई!
पंजाब के पास glenn maxwell और locke ferguson के रिप्लेसमेंट सेलेक्ट करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है. उनका 11वां मैच LSG के खिलाफ 4 मई को है. और उनका 12वां मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ है. ये दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. टीम के कोच ने बताया है कि उन्हें PSL के चलते एक दिक्कत आ रही है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: मैच जीतने से पहले चहल ने हेड कोच पोंटिंग को क्या बताया था?