The Lallantop

'क्या रे हीरो...' रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर की बीच मैदान क्लास लगा दी!

LSG के खिलाफ मैच से पहले MI स्टार का मजेदार वीडियो वायरल हो गया है. MI ने X हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में MI स्टार रोहित शर्मा लेट आने के लिए शार्दुल ठाकुर को रोस्ट करते दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
MI स्टार रोहित शर्मा LSG के खि‍लाफ मैच से पहले शार्दुल ठाकुर को रोस्ट करते दिखे.

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) जीत की पटरी पर लौट चुकी है. 5 बार की चैंपियन टीम शुरुआती 5 में से 4 मैच हार गई थी. लेकिन इसके बाद अब MI ने लगातार 4 मुकाबले जीत लिए हैं. 9 मैचों के बाद MI के 10 प्वाइंट्स हैं. अब टीम का अगला मैच Lucknow Super Giants (LSG) से 27 अप्रैल को है.  इस मुकाबले से पहले MI स्टार रोहित शर्मा का शार्दुल ठाकुर से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
शार्दुल ठाकुुर को किया रोस्ट 

दरअसल, MI ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  जिसका कैप्शन दिया है,

‘When बोरीवली meets पालघर’

Advertisement

इस वीडियो में रोहित LSG के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेट आने पर रोस्ट करते दिख रहे हैं. यह वीडियो नेट सेशन का है. इसमें रोहित शर्मा LSG के मेंटॉर जहीर खान के सा‍थ बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान शार्दुल मैदान में एंटर करते हुए दिखाई देते हैं. जिसके बाद वीड‍ियो में रोहित शार्दुल से कहते दिख रहे हैं,

क्या रे हीरो, अभी आ रहा है. घर का टीम है क्या?'

ये भी पढ़ें : 'विकेट का मुझे पता नहीं...' धोनी ने मैच से पहले ही चेन्नई की हार का कारण बता दिया था!

Advertisement

इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और वो मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा,

रोहित शर्मा का शाना मोड हमेशा ऑन रहता है.

tweet
यूजर का मजेदार कॉमेंट
SRH के ख‍िलाफ चमके थे रोहित  

MI ने इससे पहले SRH को हैदराबाद में हराया है. SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 143/8 बनाया था. इस दौरान हेनरिक क्लासेन (44 बॉल्स में 71 रन) और अभ‍िनव मनोहर (37 बॉल्स में 43 रन) ने 99 रन की साझेदारी की थी. जवाब में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 46 बॉल्स में 70 रन बनाए थे. इसके कारण MI ने 15.4 ओवर में ही मैच जीत लिया था. मैच के दौरान दीपक चहर (2/12) और ट्रेंट बोल्ट (4/26) की शानदार गेंदबाजी के कारण SRH ने 5वें ओवर में ही 13 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद क्लासेन ने अर्धशतक जड़कर मैच में SRH को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस मैच से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म पाई थी. इस मैच में उन्होंने 45 बॉल्स में 76 रन बनाकर MI को जीत दिलाई थी.

वीडियो: LSG के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने इंटरव्यू में क्या बता दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement