The Lallantop

हार्दिक पंड्या ने IPL में वो कारनामा किया, जो आज तक कोई भी कप्तान नहीं कर पाया!

प्वाइंट टेबल में 6वें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के लिए लखनऊ के खिलाफ मैच काफी अहम है. इस महत्वपूर्ण मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया.

Advertisement
post-main-image
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया.(तस्वीर:PTI)

IPL 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले वे पहले कप्तान बन गए हैं. हार्दिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 36 रन देकर 5 विकेट झटके.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पंड्या का कमाल

प्वाइंट टेबल में 6वें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के लिए लखनऊ के खिलाफ मैच काफी अहम है. इस महत्वपूर्ण मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG के ओपनर्स  ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन पहली पार्टनरशिप ब्रेक होने के बाद पंड्या ने मिडिल ओवर्स में टीम को बड़े झटके दिए. उन्होंने पहला शिकार निकोलस पूरन को बनाया. वे 12 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर दीपक चहर के कैच दे बैठे.

इसके बाद पंड्या ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे LSG के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर किया. पंत केवल 2 रन बना सके. इसके बाद पंड्या ने एडेन मार्करम का विकेट चटकाया. वे 53 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर राज बावा को कैच थमा बैठे.

Advertisement

एक समय पर 225 रन के पार स्कोर बनाते दिख रही LSG की रन रेट पर पंड्या ने ब्रेक लगा दी. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तेजी से रन बना रहे डेविड मिलर को आउट किया. मिलर ने हार्दिक के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा,  लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वे आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा हुए चोटिल, ये वीडियो देख फैन्स की चिंता बढ़ने वाली है!

Advertisement

हार्दिक ने अगली गेंद पर आकाश दीप को भी चलता किया. पंड्या ने आखिरी तीन गेंदों में महज 3 रन दिए. उनकी शानदार बॉलिंग के दम पर LSG को 203 रनों पर रोक दिया. आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर ये दूसरा मौका था जब कोई टीम 200 से ज्यादा रन बना पाई. इससे पहले पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने LSG के खिलाफ 235 बनाए थे. हार्दिक ने पहली बार T20 में 5 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.  

वीडियो: IPL 2025: Suryakumar Yadav छोड़ सकते हैं Mumbai Indians की टीम?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement