IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) प्लेऑफ के लिए अगर-मगर की स्थिति में फंसी हुई है. टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो वाला है. यही कारण है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों से लेकर मालिक तक के चेहरे पर गुस्सा और निराशा दिख रही है. कभी टीम मालिक संजीव गोयंका (Sanjeev Goenka) गुस्से में नजर आए तो कभी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) गुस्से में पैड्स पटकते दिखे.
निकोलस पूरन ने फेंके पैड, संजीव गोयनका ने छोड़ा स्टैंड, LSG की खस्ता हालत बता रही ये तस्वीरें
LSG के लिए प्लेऑफ की रेस आसान नहीं है. उनके लिए हर मैच जीतना जरूरी है. इसका फ्रस्ट्रेशन टीम के मालिक से लेकर खिलाड़ियों तक के चेहरे पर दिख रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही दिखा. संजीव गोयंका गुस्से में स्टैंड्स से निकल गए. वहीं निकोलस पूरन ने गुस्से में पैड फेंक दिए.

19 मई को टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 205 रन बनाए. पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए. वह आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. उनके जाने के बाद ठाकुर भी चार बनाकर पवेलियन लौट गए.
पूरन ने गुस्से में फेंके पैडओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल सामद भी रन आउट हो गए. सामद के आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में बैठे पूरन ने गुस्से में हाथ में रखे पैड नीचे पटक दिए. स्क्रीन पर यह पूरा दृश्य दिखाया गया. पूरन को शायद उम्मीद थी कि आखिर की कुछ गेंदों में ज्यादा रन जुटाए जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
लखनऊ ने ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले. 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी रहा. पंत 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आउट होता देखते ही LSG के मालिक संजीव गोयनका गुस्से में स्टैंड से चले गए. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हुईं.
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के एशिया कप 'नहीं' खेलने के दावे पर BCCI का बयान आ गया
ऋषभ पंत का प्रदर्शनसंजीव गोयंका इससे पहले भी ऋषभ पंत पर नाराज होते दिखे थे. पंत के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 12 मैचों में 12.27 के औसत से केवल 135 रन बनाए. बतौर कप्तान भी पंत बहुत प्रभावित नहीं कर पाए हैं. यही कारण है कि लखनऊ प्लेऑफ में बची आखिरी जगह हासिल करने की कोशिश में है.
वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!