The Lallantop

हिंदी कॉमेंट्री की 'क्वालिटी' को लेकर फैन के वायरल वीडियो पर हरभजन सिंह ने ये जवाब दिया है

IPL 2025 के दौरान हिंदी कॉमेंट्री को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर हिंदी कॉमेंट्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया है.

Advertisement
post-main-image
हरभजन सिंह ने हिंदी कॉमेट्री पैनल में शामिल हैं. (AFP)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हिंदी कॉमेंट्री की क्वालिटी पर चिंता जताने वाले एक फैन को हरभजन सिंह ने जवाब दिया है. फैन ने IPL 2025 की मौजूदा कमेंट्री पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पहले के कमेंटेटर खेल के दौरान टेक्निकल पहलुओं के बारे में जानकारी देते थे. ऐसी कमेंट्री काफी इन्फॉर्मेटिव होती थी लेकिन आजकल के कमेंटेटर केवल वन लाइनर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस कमेंट को सकारात्मकता के साथ लिया. उन्होंने क्रिकेट फैन को आश्वासन दिया कि वह इस पर काम करेंगे. बता दें कि IPL में हरभजन के अलावा नवजोत सिद्धू, (Navjot Siddhu) सुरेश रैना (Suresh Raina), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) जैसे दिग्गज हिंदी कमेंट्री करते हैं.

Advertisement

IPL में मौजूदा हिंदी कॉमेंट्री की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए फैन ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा,

पहले मनिंदर सिंह, अरुण लाल और सुशील दोषी जैसे लोग हिंदी कॉमेंट्री करते थे. उनकी कॉमेंट्री काफी इंफॉर्मेटिव होती थी. उसमें खेल के टेक्निकल पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाती थी लेकिन मौजूदा दौर में कमेंटेटर वन लाइनर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसके चलते दर्शक खेल से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने इस फीडबैक को पॉजिटिव तौर पर लिया और भविष्य में कॉमेंट्री की क्वालिटी में सुधार लाने का वादा किया. हरभजन सिंह ने शिकायत का जवाब देते हुए लिखा, 

आपके इनपुट के लिए धन्यवाद, हम इस पर काम करेंगे.

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी क्रिकेट फैंस ने हिंदी कॉमेंट्री के गिरते स्तर पर चिंता जताई है. नवनीत नाम के एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

आपसे पूरी सहमति है. आपने अच्छे से इस मुद्दे को उठाया है. जरूरी नहीं कि एक महान क्रिकेटर एक अच्छा कमेंटेटर भी हो. उम्मीद है कि हम इन दोनों चीजों में अंतर कर पाएंगे. 

rttrtg
एक्स

सौरभ ठाकुर नाम के एक यूजर ने वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिद्धू की कॉमेंट्री पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 

सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिद्धू को हिंदी कॉमेंट्री से हटाओ. ये दोनों इतने सेल्फ सेंट्रिक (आत्म केंद्रित) हैं कि खुद की बड़ाई करने से बाज नहीं आते. इन्होंने हिंदी कमेंट्री को बर्बाद कर दिया है. 

ttrtgrttr
एक्स

ये भी पढ़ें - काली टैक्सी... जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह

कुंदन कौशल नाम के एक क्रिकेट फैन ने इन कमेंटेटर्स को ट्रेनिंग देने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि उन्हें सुशील दोषी, विनीत गर्ग, संजय बनर्जी और सुनील वैद्य जैसे दिग्गजों से बातचीत करनी चाहिए और ट्रेनिंग लेनी चाहिए. 

 

tftrtrtgyry
एक्स

IPL 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी क्रिकेट फैंस ने हिंदी कॉमेंट्री की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. हालांकि तमाम सवालों के बावजूद ब्रॉडकास्टर की तरफ से इस मसले पर कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

वीडियो: जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह, BCCI कमेंट्री से हटाएगी?

Advertisement