The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harbhajan Singh racism commented on Jofra Archer black taxi in ipl 2025 rr srh match

काली टैक्सी... जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह

Harbhajan Singh ने मैच की कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Jofra Archer की तुलना 'ब्लैक टैक्सी' से कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भज्जी की खूब आलोचना कर रहे हैं और उनसे माफी मांगने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
Harbhajan Singh racism commented on Jofra Archer black taxi in ipl 2025 rr srh match
मैच की कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने ये टिप्पणी की (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
24 मार्च 2025 (Published: 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने IPL 2025 में कॉमेंट्री के दौरान एक विवादित बयान दे दिया. दरअसल, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच की कमेंट्री के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Harbhajan Singh Jofra Archer) की तुलना 'ब्लैक टैक्सी' से कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भज्जी की खूब आलोचना कर रहे हैं और उनसे माफी मांगने की अपील कर रहे हैं. उनके इस बयान को नस्लवादी कहा जा रहा है.

Harbhajan Singh ने क्या कहा?

हरभजन सिंह का ये बयान मैच की पहली पारी के दौरान आया. जब आर्चर बॉलिंग कर रहे थे और SRH की तरफ से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे. 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्लासेन ने बैक-टू-बैक दो चौके जड़ दिए. हरभजन ने ऑन एयर कहा, 

‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागता है.’

फैन्स की आई प्रतिक्रिया

हरभजन की इस टिप्पणी से सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क गए और उन्होंने IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले पर हरभजन सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक फैन ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

‘हरभजन सिंह ने अभी हिंदी कॉमेंट्री में जोफ्रा आर्चर को हाई मीटर वैल्यू वाला ब्लैक टैक्सी ड्राइवर कहा है. कृपया उन्हें बैन करें.’

वहीं UK की रहने वाली एक दूसरी यूजर ने ‘X’ पर लिखा,

‘जाहिर है कि UK में हमें IPL 2025 की वर्ल्ड फीड मिलती है. इसलिए हमने हरभजन सिंह और आर्चर के बारे में उनकी भयानक नस्लवादी टिप्पणी को सीधे तौर पर नहीं सुना. हालांकि, बहुत से लोगों ने सुना और अब समय आ गया है कि IPL और स्टार स्पोर्ट्स कोई कदम उठाएं और उसे ऑफ एयर कर दें.’ 

एक दूसरे यूजर ने ‘X’ पर लिखा कि किसी के चेहरे और रंग का मज़ाक उड़ाना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. चाहे वो भारत का हो या कोई विदेशी. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने जिस पर लगाए 12.5 करोड़, उसने ही डुबोयी लुटिया, बना सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

हैदराबाद ने जीत दर्ज की

वहीं, दूसरी तरफ जोफ्रा आर्चर ने IPL 2025 में अपने पहले मैच में बिना कोई विकेट लिए 76 रन दिए. ये IPL के इतिहास में उनकी सबसे महंगी गेंदबाजी साबित हुई. इस मैच में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की ओर 47 गेंद पर 106 रन की पारी खेली. किशन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. हैदराबाद ने यह मैच 44 रन से जीत लिया. 

वीडियो: तो क्या जोफ्रा आर्चर 'नास्त्रेदमस' के रूप हैं?

Advertisement