The Lallantop
Advertisement

मुंबई इंडियंस के मैच से पहले बदला IPL का बड़ा नियम, KKR को ऐसा चुभा कि विरोध कर दिया

BCCI ने IPL प्लेऑफ से पहले अपने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है. ये अब बाकी बचे लीग मैचों पर भी लागू होगा. पिछले साल की चैंपियन KKR ने इस बदलाव पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
IPL kkr rcb mumbai indians delhi capitals
KKR ने नियमों में हुए बदलाव पर आपत्ति जताई है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 01:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने 20 मई को IPL 2025 में कुछ बदलाव किए हैं. मौसम को देखते हुए मैच पूरा करने के लिए पहले से तय अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लीग के बाकी बचे हुए मैचों के लिए 60 मिनट के बजाए 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. पहले केवल प्लेऑफ मुकाबलों के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय तय किया गया था.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL सीजन के बीच में हुआ ये बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रास नहीं आया. पिछले साल की चैंपियन टीम ने BCCI के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. फ्रेंचाइजी का कहना है कि अगर यह फैसला पहले किया होता तो 17 मई को उनका मुकाबला बारिश की भेंट नहीं चढ़ता. और वो प्लेऑफ की रेस में बने रह सकते थे.

IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने एक मेल भेजकर इस बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानसून के जल्दी आने के चलते कई मैचों के बारिश से प्रभावित होने का खतरा है. इसलिए ये बदलाव किया गया है. KKR के CEO वेंकी मैसूर ने इस मेल का जवाब देते हुए इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा,

 मौजूदा परिस्थितियों में सीजन के बीच में हुए ये बदलाव जरूरी हो सकते हैं. लेकिन इनको सही तरीके से लागू किया जा सकता था. जब 17 मई को सीजन दोबारा शुरू हुआ. बेंगलुरु में होने वाले KKR और आरसीबी के मैच में बारिश का अनुमान था. यह मैच पूरी तरह से धुल गया. अगर अतिरिक्त समय का यह नियम तब लागू किया जाता तो 5 ओवर का मैच हो सकता था.

ये भी पढ़ें - IPL 2025: प्लेऑफ के वेन्यू जारी, इन दो नए स्टेडियम को मिली मेजबानी

वेंकी मैसूर ने आगे कहा कि बारिश के चलते KKR की प्लेऑफ खेलने की संभावना खत्म हो गई. इस तरह से अचानक नियमों में बदलाव करना इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए ठीक नहीं है. KKR के साथ कुछ और टीमों ने इन बदलाव पर आपत्ति जताई है. इन सभी टीमों का मानना है कि इस बदलाव से गलत मिसाल कायम होगी. 

आपको बताते चले कि आज 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से बेहद जरूरी मुकाबला खेला जाना है. ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है. 

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement