The Lallantop

'सोचा नहीं था इतना आसान...' अक्षर पटेल की ये बात चेन्नई फैन्स को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी!

IPL 2025 में Delhi Capitals का शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की.

Advertisement
post-main-image
अक्षर पटेल ने दिल्ली की लगातार तीसरी जीत के बाद बड़ी बात बोली (फोटो: PTI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का IPL 2025 में अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है. 5 अप्रैल को खेले गए मैच में DC ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हरा दिया. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने लगातार तीन जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है.

अक्षर के मुताबिक उन्होंने सोचा भी नहीं था कि टीम का लगातार तीन मैच जीतना इतना आसान होने वाला है. CSK को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अक्षर ने कहा,

Advertisement

हमने सोचा भी नहीं था कि लगातार तीन मैच जीतना इतना आसान होगा. बतौर कप्तान (अबतक खेले) तीन मैचों में तीनों जीतना अच्छा एहसास है. सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया. टीम का संतुलन अच्छा लग रहा है. टीम मीटिंग में इम्पैक्ट डालने के बारे में ही बातचीत होती है, जो बेहद अहम है.

ये भी पढ़ें: धोनी-शंकर की धीमी पारी और खराब शुरुआत के साथ-साथ CSK की हार के ये तीन बड़े कारण रहे!

Advertisement

अक्षर ने आगे कहा,

कप्तान के तौर पर, मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक कोई परफेक्ट मैच खेला है. हमने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन IPL एक लंबा टूर्नामेंट है. इसमें मोमेंटम कभी भी बदल सकता है. 

अक्षर ने CSK के खिलाफ मैच में महज एक ओवर बॉलिंग की. इसको लेकर उन्होंने कहा,

Advertisement

मैं खुद को बचा रहा था. मेरी उंगली अभी भी चोटिल है. मैं गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था. क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है.

चेन्नई की लगातार तीसरी हार

बात मैच की करें तो दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. शुरुआत अच्छी नहीं रही. फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन यहां से केएल राहुल ने तीन प्लेयर्स के साथ छोटी-छोटी लेकिन अच्छी पार्टनरशिप की. राहुल ने पोरेल के साथ 54, अक्षर के साथ 36 और समीर रिजवी के साथ 56 रनों की पार्टनरशिप की. राहुल ने मैच में 77 रनों की पारी खेली. जबकि पोरेल ने 33, अक्षर ने 21 और स्टब्स ने 24 रन बनाए. चेन्नई के लिए खलील अहमद को छोड़कर कोई और गेंदबाज उतना प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए.  सबसे ज्यादा निराश मुकेश चौधरी ने किया. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए. नूर अहमद ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया. मतीशा पथिराना ने भी 4 ओवर में 31 रन दे दिए. इस वजह से दिल्ली ने अच्छा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.

बारी जब चेज की आई तो रचिन रवींद्र दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन का विकेट गिरने से चेन्नई की टीम दबाव में आ गई. डेवोन कॉन्वे 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रुतुराज 4 गेंदों में 5 रन बनाकर मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर आउट हो गए. पावरप्ले में CSK ने केवल 46 रन बनाए और उसके तीन बैट्समैन पवेलियन लौट गए. यहां से चेन्नई की टीम संभल नहीं पाई. उनका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. विजय शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रनों की काफी धीमी पारी खेली. जबकि धोनी भी 26 गेंद खेलकर 30 रन ही बना सके. निर्धारित 20 ओवर में चेन्नई 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और मैच 25 रनों से हार गई.

वीडियो: 'जब करना था, तब...', रोहित के हार्दिक और MI से 'रिश्तों' पर फिर उठे सवाल, ऐसा क्या बोल गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement