The Lallantop

सनराइजर्स हारी, अब काव्या मारन की ये तस्वीर फैन्स बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे!

IPL 2024 के फाइनल में Sunrisers Hyderabad को हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर Kavya Maran का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

post-main-image
काव्या मारन का वीडियो वायरल हो रहा है (फोटो: PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने IPL 2024 में पूरे सीजन कमाल का खेल दिखाया. हालांकि फाइनल मुकाबले में उनका फॉर्म बरकरार नहीं रहा और टीम एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हार गई. हार के साथ ही सनराइजर्स की दूसरी बार टूर्नामेंट जीतने का सपना अधूरा रह गया. मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन (Kavya Maran) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL की ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि काव्या मारन तालियां बजाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. काव्या अपने साथ मौजूद कुछ लोगों से बात करती हुई भी नजर रही हैं. इस दौरान ही वो पीछे की तरफ मुड़कर आंसू पोछते हुए भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि कुछ देर बाद ही काव्या तालियां बजाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने लगती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर फैन्स के तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,

“वो रो रही हैं लेकिन फिर भी ताली बजा रही है. दिल रोता है लेकिन दिमाग सम्मान दिखाता है (ताली के साथ). मैं खुद उन्हें ऐसे देखकर रो पड़ा हूं.”

एक औऱ यूजर ने लिखा,

“उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा है. हौसला बनाए रखिए.”

ये भी पढ़ें: 'दोस्त का धोखा'... फाइनल मैच हारने के बाद ये क्या बोल गए पैट कमिंस!

एक और यूजर ने लिखा,

“आप रो मत. आपकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. टीम अगले साल वापसी करेगी.”

एक और यूजर ने लिखा,

“वो ब्यूटी विद ब्रेन का आदर्श उदाहरण हैं.”

IPL 2024 में किया था कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम ने 14 में से 8 लीग मुकाबलों में जीत हासिल की थी. टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी टीम को KKR से ही हार मिली थी. जबकि क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर टीम ने फाइनल का टिकट हासिल किया था. हालांकि फाइनल मैच में टीम को 8 विकेट से हार मिली. सनराइजर्स की टीम इससे पहले साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL का खिताब जीत चुकी है.

वीडियो: भारत के हेड कोच बन सकते हैं गंभीर, लेकिन शाहरुख जाने देंगे?