The Lallantop

सीरियसली... रियान पराग का शॉट, भयंकर गुस्साए गावस्कर ने सुना दिया!

IPL 2024 का दूसरा क्वॉलिफायर हैदराबाद जीत गई. उन्होंने राजस्थान को हराकर आगे का टिकट हासिल किया. राजस्थान वाले जीत के लिए 176 रन नहीं बना पाए. इस दौरान रियान पराग के एक शॉट ने गावस्कर को गुस्सा दिला दिया.

Advertisement
post-main-image
रियान पराग पर गुस्सा हुए गावस्कर (PTI, India Today)

राजस्थान रॉयल्स. IPL 2024 के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए इन्हें बस 176 रन बनाने थे. लेकिन ये नहीं बना पाए. पावरप्ले के बाद इन्होंने सिर्फ़ एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही पैट कमिंस ने स्लो बोलर्स लगाए, राजस्थान की चेज़ पटरी से उतर गई. हालांकि, इसके बावजूद वो लोग मैच जीत सकते थे. लेकिन इस सीजन कमाल खेलने वाले रियान पराग के एक शॉट ने सारा मामला खराब कर दिया. इस शॉट को देख बैटिंग ग्रेट सुनील गावस्कर भी नाराज़ हो गए.

Advertisement

इन सबकी शुरुआत हुई सातवें ओवर से. जयदेव उनादकट के इस ओवर में बस पांच रन बने. आठवां ओवर मिला शहबाज़ को. दूसरी ही गेंद पर यशस्वी ने कमाल का छक्का मारा. हालांकि शहबाज ने ओवर की पांचवीं गेंद पर ही रिवर्स स्वीप के जरिए आए इस शॉट का बदला ले लिया. उन्होंने जायसवाल को अब्दुल समद के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए.

नौवां ओवर मिला अभिषेक शर्मा को. इन्होंने तीसरी ही गेंद पर संजू सैमसन को निपटा दिया. संजू ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए. इस ओवर में बस चार रन आए. शहबाज ने अगले ओवर में दिए तीन रन. यानी 10 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 73 रन था. ग्यारहवें ओवर में कुल छह रन बने. यानी आखिरी बाउंड्री आए लंबा वक्त हो चला था. प्रेशर बढ़ रहा था. और यहीं रियान से गलती हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस की जीत का हीरो कोहली का पुराना साथी, किसके फैसले ने पलटा मैच?

शहबाज़ अहमद ने बारहवें ओवर की पहली गेंद मिडल स्टंप की लाइन पर लेंथ बॉल डाली. पराग इसे काऊ कॉर्नर की ओर मारना चाहते थे. लेकिन गेंद को टाइम नहीं कर पाए. डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा ने कैच पकड़ रियान की पारी का अंत किया. उन्होंने 10 गेंदों पर छह रन बनाए.

रियान का ये शॉट देख गावस्कर गुस्सा हो गए. उन्होंने कॉमेंट्री करते वक्त कहा,

Advertisement

'सीरियसली, सीरियसली, सीरियसली... टैलेंट का क्या काम अगर आप सोचेंगे ही नहीं तो. ये किस तरह का शॉट था. सीरियसली. बहुत ज्यादा टैलेंट. अगर आपके पास टेंपरामेंट नहीं है, तो ये किसी काम का नहीं. क्या हुआ अगर आपने कुछ डॉट बॉल्स खेल ली हैं. आप आगे इसे मैनेज कर सकते हैं.'

रियान का विकेट गिरने के बाद राजस्थान की टीम संभल नहीं पाई. रियान के तुरंत बाद, इसी ओवर में रविचंद्रन अश्विन आउट हुए. जबकि चौदहवें ओर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने शिमरॉन हेटमायर को बोल्ड मार दिया. अभिषेक और शहबाज ने इस मैच में आठ ओवर फेंके, सिर्फ़ 47 रन देकर  पांच विकेट निकाले. और SRH को जीत दिला दी. SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान वाले 139 रन ही बना पाए. अब फ़ाइनल में हैदराबाद को कोलकाता से भिड़ना होगा.

वीडियो: मुझे पता है...किस बात पर विराट कोहली ने फिर से गावस्कर को सुना दिया?

Advertisement