The Lallantop

आप IPL मैच देखने में बिजी रहे, इधर फैन्स ने झमाझम लाइट वाले स्टम्प को लेकर मौज काट दी!

IPL 2024 की चकाचौंध और मजेदार मैचों के बीच जिस एक चीज ने फैन्स का ध्यान खींचा है, वो है स्टंप्स में जलने वाली लाइट. इसको लेकर फैन्स ने मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.

Advertisement
post-main-image
IPL की रंगबिरंगी स्टम्प को लेकर फैन्स काफी मजे ले रहे हैं (फोटो: X)

IPL 2024 में आए दिन मजेदार मैच होते रहते हैं. हर मैच में कोई ना कोई सितारा निखरकर सामने आता है. करोड़ों फैन्स हर दिन रोमांचक मैचों का आनंद ले रहे हैं. किक्रेट के इस त्यौहार के दौरान फैन्स स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी फेवरेट टीम्स और फेवरेट प्लेयर्स को लेकर गजब का माहौल बनाए रहते हैं. लेकिन IPL की चकाचौंध और इन मजेदार मैचों के बीच जिस एक चीज ने फैन्स का ध्यान खींचा है, वो है स्टंप्स में जलने वाली लाइट.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब आप भी मैच देख रहे होते हैं, तो आपका भी ध्यान उसकी तरफ गया होगा. इस बार के टूर्नामेंट में स्टंप लाइट अक्सर जलती हुई नजर आती रहती है. जबकि कई बार ये जगमगाने लगती है. अक्सर विकेट्स गिरने पर. ये बात कई फैन्स ने तुरंत नोटिस कर ली और फिर क्या था… इसको लेकर मजेदार मीम्स बनाने शुरू कर दिए. इन मीम्स को देख आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

ये भी पढे़ं: 'मकड़ी' कैमरा, बोलती गेंद, अमिताभ बच्चन के 'बग्गी बाबा', IPL का मजा बढ़ाती हैं ये तकनीकें

Advertisement

हरीश नाम के यूजर ने लाइट जलते हुए स्कूटर का मीम शेयर किया, जिसमें इसपर बैठे इंसान का ड्रेस भी जगमगाता हुआ नजर आ रहा है.

एक और यूजर ने ट्यूबलाइट की फोटो शेयर की और लिखा कि IPL का स्टंप इसी तरह लगता है.

Advertisement

वहीं, एक यूजर ने जो मीम शेयर किया, उसमें इंसान के चेहरे पर अलग-अलग तरीके की लाइट्स जलती दिख रही हैं.

जबकि निखिल नाम के एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की. जिसमें उनके ड्रेस में लाइट्स जलती दिख रही है. उन्होंने लिखा,

''IPL का स्टंप्स आजकल ऐसा ही दिख रहा है.''

वही, जीत नाम के यूजर ने भी स्टम्प को लेकर मजेदार मीम शेयर किया.

इलेक्ट्रा स्टम्प ने खींचा था ध्यान

दरअसल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग में इलेक्ट्रा स्टम्प ने फैन्स का खूब ध्यान खींचा था. इस दौरान ग्राउंड पर होने पर हर एक्टिविटी पर इन विकेट्स का रंग बदलता रहता था. जैसे जब कोई विकेट गिरता था तो तीनों स्टंप लाल हो जाते थे. नो-बॉल होने पर तो स्टंप लाल और सफेद रंग स्क्रॉल करते दिखते थे. ओवर पूरा होने पर स्टंप नीले और बैंगनी रंग में स्क्रॉल होने लगते थे. जबकि चौका लगने पर फ्लैश अलग-अलग रंगों का होता था. वहीं छक्का लगने पर भी रंग स्क्रॉल होने लगते थे. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक LED लाइट वाले स्टम्प यूज हो रहे थे. लेकिन इस बार IPL में स्टम्प काफी बदला-बदला नजर आ रहा. अब इसके पीछे का साइंस क्या है, अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो: RCB vs PBKS मैच में जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने किस खिलाड़ी की तारीफ की?

Advertisement