The Lallantop

पैट कमिंस की जीत का हीरो कोहली का पुराना साथी, किसके फैसले ने पलटा मैच?

SRH IPL 2024 Final में पहुंच चुकी है. उन्होंने दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. और इस जीत के हीरो रहे कभी RCB से खेलने वाले शहबाज़ अहमद. पैट कमिंस ने बाद में बताया कि शहबाज़ को भेजने का फैसला किसका था.

Advertisement
post-main-image
कमिंस की टीम अब फ़ाइनल खेलेगी (PTI)

चेपॉक का मैदान और घूमती गेंदें. धोनी की CSK ने सालों से हमें ये नज़ारे दिखाए हैं. 24 मई, शुक्रवार को एक बार फिर से ऐसा ही हुआ. लेकिन इस बार ना तो धोनी थे और ना ही उनकी टीम. इस बार पैट कमिंस के सामने थे संजू सैमसन. कमिंस ने एक बार फिर से एक भारतीय कप्तान को घरेलू कंडीशंस में पछाड़ दिया.

Advertisement

IPL 2024 के दूसरे क्वॉलिफ़ायर में SRH की जीत के हीरो रहे इम्पैक्ट प्लेयर शहबाज़ अहमद. पहले बल्ले और फिर गेंद से शहबाज ने कमाल किया. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद वह बोले,

'कप्तान और कोच ने कहा था कि हम तुम्हारा इस्तेमाल हालात के मुताबिक करेंगे. मेरा रोल नीचे आकर बैटिंग करने का है, और हमने जल्दी विकेट्स गंवा दिए, इसलिए मुझे मौका मिल गया. जब मैं बैटिंग कर रहा था, संदीप और आवेश की बोलिंग के वक्त मुझे लगा कि इस विकेट में कुछ तो है. लगा कि बाद में कुछ हो सकता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: गंभीर की सीट पक्की, जय शाह ने बता दिया 'यही' बनेंगे इंडिया के कोच!

शहबाज़ पहले RCB के साथ थे. बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया. SRH में भी वह हर गेम की स्टार्टिंग इलेवन में नहीं खेले. इन सबके बारे में उन्होंने कहा,

'ऐसे बड़े गेम में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर गर्व है. टीम का माहौल रिलैक्स है. हम अभी कोई सेलिब्रेशन नहीं कर रहे, ये सब फ़ाइनल के बाद होगा. अभी, बस रिलैक्स करना है.'

Advertisement

मैच के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. सबसे पहले तो उन्होंने बताया कि टीम ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. वह बोले,

'आपने देखा कि हम कैसे खेले. फ़ाइनल्स में आने का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल कर लिया. हमें पता था कि हमारी मजबूती बैटिंग ही है. लेकिन हमने नटराजन, उनादकट और भुवी वाली अपनी बोलिंग के अनुभव को कभी हल्के में नहीं लिया.'

इम्पैक्ट सब उतरे शहबाज़ अहमद के बारे में कमिंस ने बड़ा खुलासा किया. वह बोले कि उन्हें भेजना कोच डैनिएल वेटोरी का फैसला था. कमिंस ने कहा,

'यह वेटोरी का फैसला था. उन्हें अपने लेफ़्ट आर्म स्पिनर्स पसंद हैं. मुझे लगा कि गेंद थोड़ी फंस रही है, इसलिए अभिषेक शर्मा से चार ओवर फिंकवा लिए. जल्दी विकेट्स की जरूरत थी और हमने वो हासिल भी किए. ये पूरी फ़्रैंचाइज़ के लिए है. इसमें हम 60-70 लोग शामिल हैं. उम्मीद है कि एक जीत और दर्ज करेंगे.'

बात मैच की करें तो SRH ने पहले बैटिंग की. उन्होंने बीस ओवर्स में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए. हेनरिख क्लासेन ने 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन जबकि संदीप शर्मा ने दो विकेट निकाले. जवाब में राजस्थान वाले बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 139 रन ही बना पाए. ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेली.

हैदराबाद वाले अब संडे, 26 मई को फ़ाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेंगे.

वीडियो: हैदराबाद की बैटिंग के पांचवें ओवर में ही बैंगलुरु ने जीत लिया मैच

Advertisement