The Lallantop

माही भाई ने मुझे तो... धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रुतुराज ने क्या बताया?

Ruturaj Gaikwad CSK के नए कप्तान हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली. पूरी दुनिया को ये बात IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले पता चली, लेकिन रुतुराज के मुताबिक उन्हें बीते हफ़्ते ही ये बात पता थी.

Advertisement
post-main-image
धोनी ने रुतुराज को पहले ही बता दिया था? (पीटीआई, स्क्रीनग्रैब)

महेंद्र सिंह धोनी अब CSK के कप्तान नहीं रहे. उन्होंने IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी. उनकी टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने कहा था कि माही ने कप्तानों की मीटिंग से ठीक पहले उन्हें इस फैसले के बारे में बताया था. लेकिन RCB के खिलाफ़ मैच की शुरुआत से पहले रुतुराज ने बताया कि उन्हें ये बात पिछले हफ़्ते ही बता थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रुतुराज बोले,

'बेहतरीन फ़ीलिंग है. लेकिन मैं अपनी हद में रहना चाहता हूं, किसी और की जगह लेने का प्लान नहीं है. मुझे पिछले हफ़्ते पता चला, लेकिन माही भाई ने पिछले साल ही इशारा कर दिया था. यहां सारे लोग अनुभवी हैं. दुखद है कि हमारे पास कॉन्वे और पतिराना नहीं हैं. इस साल हमारे पास रचिन रविंद्र और डैरिल मिचल हैं, उम्मीद है कि वह अच्छे फिट होंगे.'

Advertisement

पिच की बात करते हुए रुतु ने कहा,

'पिच अच्छी दिख रही है, हार्ड सरफ़ेस है जो सेकंड इनिंग्स में भी बरक़रार रहेगा. टीम में मिचल, रचिन, मुस्तफ़िज़ुर और तीक्षणा के रूप में चार विदेशी होंगे. समीर रिज़वी भी डेब्यू करेंगे.'

यह भी पढ़ें: धोनी ने कप्तानी छोड़ी, लेकिन असली झटका तो अभी बाक़ी है!

Advertisement

बता दें कि RCB के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीत, पहले बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने इस बारे में कहा,

‘हम पहले बैटिंग करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. यहा कंडीशंस हमेशा पहले बैटिंग की रहती हैं. पहली बार यहां वापस आया हूं, चेन्नई के फ़ैन्स को फिर से देखना अच्छा है, लेकिन मैं यहां RCB के साथ हूं और उम्मीद है कि हम बहुत अच्छी CSK टीम को परास्त करेंगे. तैयारी अच्छी गुजरी है, अब अच्छा करना है. अल्ज़ारी जोसेफ़ खेलेंगे, कुछ स्पिनर्स भी होंगे. पहले बैटिंग कर रहे हैं, तो देखते हैं कि क्या होगा.'

पहले बैटिंग करते हुए डुप्लेसी ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने 4.2 ओवर्स में ही 41 रन कूट डाले. लेकिन इसी ओवर में मुस्तफ़िजुर रहमान ने गेम पलट दिया. उन्होंने पहले फ़ाफ़ डु प्लेसी को डीप पॉइंट पर कैच कराया. यह मुस्तफ़िजुर का पहला ओवर था. ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ बॉल पर डु प्लेसी थोड़ा जल्दी आ गए. और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा. डु प्लेसी ने 23 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया.

इसके बाद फ़िज ने इसी ओवर में रजत पाटीदार को भी लौटा दिया. पाटीदार तीन गेंदों पर खाता भी नहीं खोल पाए. अगला ओवर लेकर लौटे दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी वापस भेज दिया. शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद थी. मैक्सवेल ने इसे पंच करने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर सीधे धोनी के ग्लव्स में चली गई. RCB का तीसरा विकेट 42 रन पर गिरा.

वीडियो: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रुतुराज बने CSK के नये कप्तान

Advertisement