रोहित शर्मा. एक दौर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हुआ करते थे. अब इस टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के जिम्मे है. मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर बहुत बवाल हुआ था. और अब रोहित ने मुंबई की कप्तानी के दिनों को याद किया है. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
दस साल कप्तान... रोहित ने मुंबई इंडियंस पर क्या खुलासे कर दिए?
Rohit Sharma. हार्दिक से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. रोहित ने हाल ही में कप्तान के रूप में अपने वक्त पर चर्चा की है. रोहित बोले, मुझे पता है कि एक सफ़ल IPL टीम बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है.

'इतने सारे सालों में ये मुंबई इंडियंस की कहानी रही है, हम स्लो स्टार्ट करते हैं और फिर चीजें बदलती हैं. मैं सोचता हूं कि ऐसा होता ही है जब आपकी स्क्वॉड में नए प्लेयर हों. बीते दस साल से टीम का कप्तान सेम था, कोचेज़ बदले, लेकिन कप्तान सेम ही रहा. मेरा सोचने का अलग तरीक़ा था.
मैं आने वाले बंदों से जानना चाहता था, उन्हें अपने सोचने के तरीक़े में शामिल करना चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि IPL कैसे चलता है और सफ़ल टीम बनाने के लिए क्या चाहिए. इसलिए सबको साथ लाने और वो काम कराने में वक्त लगता है जो करने की उन्हें आदत ना हो.'
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने RCB को कूट, फिर हरा किया वर्ल्ड कप फ़ाइनल हार का जख़्म!
रोहित आगे बोले,
'उदाहरण के लिए, बहुत सारे प्लेयर्स हैं, विदेशी भी, लोकल भी जो टीम में आते हैं. मैं वानखेडे स्टेडियम को समझता हूं क्योंकि मैं यहां खेला हूं. मैं यहां पला-बढ़ा हूं, इसलिए मुझे पता है कि यहां क्या काम करता है. आपको क्या करने की जरूरत है.'
बता दें कि रोहित इस सीजन IPL में बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ़ मैच में नाबाद सेंचुरी भी मारी थी. हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित के लिए IPL के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं गए थे. खासतौर से 2022 और 2023 के दौरान उनकी बैटिंग पर बड़े सवाल उठे थे. IPL2022 के दौरान रोहित ने 19.14 की ऐवरेज से रन बनाए थे. जबकि IPL2023 के दौरान उनका ऐवरेज 20.75 का रहा था. हालांकि इस साल वह कमाल के टच में हैं. और फ़ैन्स के लिए ये खुशख़बरी है.
हर भारतीय फ़ैन चाहेगा कि रोहित इसी फ़ॉर्म के साथ T20 वर्ल्ड कप में जाएं. कुछ ही हफ़्तों बाद अमेरिका और कैरेबियन में वर्ल्ड कप होना है. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि इससे पहले रोहित ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ़ सेलेक्टर अजीत आगरकर के साथ मीटिंग की थी. लेकिन रोहित ने ऐसी ख़बरों को फ़ेक बताया है. इसी पॉडकास्ट में बात करते हुए रोहित ने कहा कि जब तक ऑफ़िशली कुछ ना आए, ऐसी रिपोर्ट्स को फ़ेक ही माना जाए.
वीडियो: रोहित शर्मा क्या चेन्नई सुपर किंग्स में चले जाएंगे?