IPL 2024 CSK Vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). इंडियन क्रिकेट के इन लेजेंड्स का नाम एक साथ सुनकर फैन्स के कान खड़े हो जाते हैं. उसमें भी अगर गंभीर ने कोई बयान दिया हो तो फैन्स तरह-तरह के कयास लगाने लगते हैं. ऐसा माना जाता है कि गंभीर अकसर धोनी की आलोचना करते हैं. लेकिन IPL 2024 में CSK vs KKR मैच से पहले गंभीर ने धोनी को लेकर जो बयान दिया है, उसने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
दरअसल, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knigh Riders) के बीच मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले गंभीर ने धोनी की खूब तारीफ की. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
'वो गुस्सा नहीं करते लेकिन...' धोनी की तारीफ में गौतम गंभीर ने जो कहा, फैन्स सुनकर काफी खुश होंगे!
Gautam Gambhir ने CSK vs KKR मुकाबले से पहले Mahendra Singh Dhoni की तारीफ की. गंभीर ने साथ ही CSK Vs KKR मुकाबले को लेकर भी बात की.
.webp?width=360)
“धोनी संभवत: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी धोनी के लेवल पर पहुंच भी सकता है. तीन ICC ट्रॉफी जीतना...लोग ओवरसीज में सीरीज जीत सकते हैं, जितना हो सके टेस्ट मैच जीत सकते हैं, लेकिन तीन ICC ट्रॉफी से बढ़कर कुछ नहीं है."
गंभीर ने आगे कहा कि धोनी जब क्रीज पर होते हैं, तब तक मैच को खत्म नहीं माना जाता है. उन्होंने कहा,
“IPL में मैंने उनके खिलाफ हर मैच का पूरा लुत्फ उठाया. क्योंकि आपको पता होता है कि उनको स्ट्रैटजी के मामले में मात नहीं दी जा सकती. स्ट्रैटजी के मामले में वो बहुत अच्छे रहे हैं. आपको पता था कि वो जब तक क्रीज पर थे, वो कभी भी मैच फिनिश कर सकते थे... चाहे आपको एक ओवर में 20 रन ही क्यों नहीं बनाने हों.”
ये भी पढ़ें: 'धोनी कुर्बानी ना देते तो...' गंभीर ने तारीफ करते जो कहा, फ़ैन्स विश्वास नहीं कर पाएंगे!
गंभीर ने साथ ही कहा,
“बात जब एक दूसरे के खिलाफ मैच की आती थी, तो मैं बस जीतना चाहता था. मैं अपने दिमाग में बिल्कुल क्लियर हूं. देखिए लोग हैं, जो दोस्त हैं, एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं...सब बातें अलग हैं, ये सब बातें रहेंगी, लेकिन जब हम मैदान पर होते हैं, मैं KKR की अगुवाई कर रहा था और वो CSK की अगुवाई कर रहे थे. अगर अगर आप उनसे यही सवाल करेंगे, तो वो भी यही जवाब देंगे."
गंभीर के मुताबिक धोनी के रहते हुए चेन्नई को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. उन्होंने कहा,
“CSK को हराने के लिए आपने जब तक आखिरी रन नहीं बनाया है, तब तक आप जीते नहीं हो. क्योंकि कई ऐसी टीम हैं, जो पांच विकेट गंवाकर हार मान लेती हैं, लेकिन ऐसा धोनी के साथ बिल्कुल नहीं है.”
बताते चलें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में KKR साल 2012 के फाइनल में CSK को हराकर ही पहली बार चैंपियन बनी थी. फिलहाल, गंभीर KKR के मेंटॉर हैं जबकि धोनी भी अब CSK की कप्तानी छोड़ चुके हैं.
वीडियो: हार्दिक को बचाने के लिए मुंबई ने अपनाई अनोखी ट्रिक! फैंस ने देखते ही पकड़ लिया