The Lallantop

चेपॉक में मैच, धोनी की टीम को गोल्ड मेडल क्यों मिलने लगे?

CSK ने चेपॉक के मैदान पर IPL2024 का आखिरी मैच खेल लिया है. इस मैच से पहले फ़ैन्स की सांसें अटकी हुई थीं. CSK ने उनसे मैच के बाद रुकने की अपील की थी. और इसे लेकर वो परेशान थे. लेकिन मैच के बाद तो अलग ही माहौल बन गया.

Advertisement
post-main-image
धोनी समेत पूरी टीम को मिला गोल्ड मेडल (PTI)

चेन्नई सुपर किंग्स. तला धोनी की टीम. इस टीम ने IPL2024 में अपना आखिरी होम मैच खेल लिया है. इस में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से मात दी. मैच के दौरान CSK फ़ैन्स ने खूब मजे किए. लेकिन इससे पहले, CSK ने उनकी सांसें अटका दी थीं. दरअसल मैच शुरू होने से पहले फ़्रैंचाइज़ ने X पर पोस्ट कर, फ़ैन्स से मैच के बाद रुकने की अपील की थी. और इससे लोगों को लगा कि कहीं धोनी रिटायरमेंट की घोषणा तो नहीं कर रहे.

Advertisement

लेकिन मैच खत्म हुआ तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था. चेन्नई वालों की अलग प्लानिंग थी. राजस्थान को हराने के साथ ही इस टीम ने अपने घर में पचास मैच जीत लिए. ये उनकी चेपॉक में पचासवीं जीत थी. इस जीत के साथ ही उन्होंने प्ले ऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी जिंदा रखीं. मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने प्लेयर्स को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इन गोल्ड मेडल्स पर 50 लिखा होने के साथ CSK का लोगो भी बना था. टीम चेपॉक में 71 में से 50 मैच जीत चुकी है.

यह भी पढ़ें: संजू का थ्रो सीधे पीठ पर, रविंद्र जडेजा आउट क्यों दिए गए?

Advertisement

इस जीत के बाद धोनी समेत सारे प्लेयर्स ने मैदान के चारों तरफ़ चक्कर लगाकर फ़ैन्स को शुक्रिया कहा. साथ ही इन लोगों ने अपने फ़ैन्स को बहुत सारे गिफ़्ट भी दिए. बाद में CSK ने एक पोस्ट कर फ़ैन्स से पूछा भी कि क्या उन्हें थैंक्यू कार्ड्स मिले. अगर हां, तो उनकी तस्वीरें शेयर करें.

इस पोस्ट के जवाब में कई लोगों ने टेनिस बॉल्स की तस्वीरें शेयर कीं. इन बॉल्स पर एमएस धोनी के ऑटोग्राफ़ थे. बात मैच की करें तो संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. हालांकि, उनका ये फैसला ठीक नहीं गुजरा. स्लो पिच पर राजस्थान वाले रन बनाने के लिए तरस गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- (विराट को आउट करने के बाद इशांत मजे ले रहे थे, फिर कोहली ने जो किया, फैन्स का दिन बना देगा!)

टीम ने किसी तरह 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 141 रन जोड़े. रियान पराग टॉप स्कोरर रहे. इन्होंने 35 गेंदों पर 47 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे. ध्रुव जुरेल ने दो छक्के और एक चौके के साथ 18 गेंदों पर 28 रन बनाए. जॉस बटलर और संजू सैमसन को इस मैच में ज्यादा समस्या हुई. बटलर ने 25 गेंदों पर 21 जबकि संजू ने 19 गेंदों पर 15 रन जोड़े. चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने चार ओवर्स में 26 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि तुषार देशपांडे ने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट निकाले.

जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर्स में पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे.

वीडियो: कोलकाता से हार के बाद हार्दिक पंड्या किन लोगों पर भड़क गए?

Advertisement