The Lallantop
Advertisement

संजू का थ्रो सीधे पीठ पर, रविंद्र जडेजा आउट क्यों दिए गए?

Ravindra Jadeja राजस्थान के खिलाफ़ अजब तरीके से आउट हो गए. चेज़ करते हुए जडेजा एक थ्रो के बीच में आ गए. तमाम रीप्लेज़ देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. और इस के साथ ही वह एक खास लिस्ट में भी आ गए.

Advertisement
Ravindra Jadeja, Ashwin, Avesh
जडेजा जानबूझकर थ्रो के रास्ते में आए और आउट करार दिए गए (PTI)
pic
सूरज पांडेय
12 मई 2024 (Updated: 13 मई 2024, 09:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविंद्र जडेजा के साथ गजब हो गया. चेन्नई के चेपॉक मैदान में वह ऐसे आउट हुए, कि उन्हें खुद भरोसा नहीं हुआ. दरअसल चेन्नई वाले 142 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. और इस दौरान जडेजा बैटिंग पर आए. 15वां ओवर खत्म हुआ तो जडेजा चार गेंदों पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे. CSK को जीत के लिए 30 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे. 16वां ओवर लेकर आए आवेश खान. पहली ही गेंद पर रनआउट का चांस बना.

जडेजा ने ऑफ़ स्टंप के बाहर की हार्ड लेंथ को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेल तेजी से सिंगल की कोशिश की. गायकवाड़ टाइम से नहीं भगे. हालांकि डायरेक्ट हिट लगी नहीं और वह बच गए. लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा नहीं बच पाए. ऑफ़ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया. और करने के साथ ही उन्होंने दो रन लेने की प्लानिंग कर ली. लेकिन इस प्लानिंग को कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का साथ नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: चार सौ करोड़... गोयनका-राहुल विवाद पर विरेंदर सहवाग की दो टूक!

दूसरे रन के चक्कर में जडेजा बहुत आगे निकल गए. लेकिन रुतुराज ने उन्हें वापस भेज दिया. इन सबके बीच थ्रो विकेट कीपर संजू सैमसन के पास आ गया था. संजू ने इसे कलेक्ट किया और सीधे नॉन स्ट्राइकर की ओर फेंक दिया. जडेजा इस बीच वापस लौट रहे थे. और लौटते-लौटते उन्होंने थोड़ा सा रास्ता भी बदला. और इस बदला-बदली में संजू का थ्रो सीधा उनकी पीठ पर लगा. राजस्थान ने तुरंत ही फ़ील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील कर दी.

थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने रीप्लेज़ देखे. और पाया कि जडेजा जानबूझकर गेंद की लाइन में भागे थे. इसीलिए उन्हें आउट दिया गया. जडेजा IPL में इस तरह आउट होने वाले तीसरे प्लेयर बने. उनसे पहले यूसुफ़ पठान और अमित मिश्रा भी इस तरह से आउट हो चुके हैं. यूसुफ़ साल 2013 में जबकि मिश्रा 2019 में ऐसे आउट हुए थे.

इससे पहले संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. पावरप्ले में राजस्थान ने विकेट भी नहीं गंवाया. लेकिन इसके बावजूद वो लोग सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. टीम ने किसी तरह 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाए. रियान पराग ने 35 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए.

जवाब में CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शुरू से ही एक एंड थाम लिया. वह 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. और उनकी इस बैटिंग के दम पर टीम ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. इस जीत के बाद CSK IPL Points Table में तीसरे नंबर पर आ गई है.

वीडियो: कोलकाता से हार के बाद हार्दिक पंड्या किन लोगों पर भड़क गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement