The Lallantop

IPL 2024: धोनी अभी कहीं नहीं जा रहे, फ्लेमिंग ने बड़ा इशारा दे दिया!

IPL 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फ़ैन्स के लिए बड़ी ख़बर है. CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि धोनी खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. और जब तक ये उत्साह बना हुआ है, तब तक वो खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement
post-main-image
MS धोनी IPL 20204 के बाद खेलना जारी रखेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय है. (फाइल फोटो- India Today)

IPL 2024 Auction के बीच CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान आया है. ऑक्शन के बीच में ब्रेक के दौरान फ्लेमिंग से मीडिया ने पूछ लिया कि चूंकि धोनी के IPL रिटायरमेंट के कयास लग रहे हैं. तो उनके बाद टीम का कप्तान कौन होगा. इस पर फ्लेमिंग ने कहा-

Advertisement

‘धोनी के बाद कौन कप्तान बनेगा, इसे लेकर हम पिछले 10 साल से प्लान तैयार कर रहे हैं. इस पर काफी बात होती भी है. लेकिन अभी वो टीम की तैयारियों में पूरी तरह से शामिल हैं और खेलने के लिए उत्साहित भी हैं. जब तक उनमें टीम और फ्रेंचाइजी के लिए ये पैशन बना हुआ है, वो खेलते रहेंगे.’

स्टीफन फ्लेमिंग का ये बयान धोनी के फ़ैन्स को ये उम्मीद दे सकता है कि वो अभी IPL खेलना जारी रखेंगे. लेकिन ये भी ध्यान देने वाली बात है कि धोनी 42 साल के हो चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से वो 2020 में ही संन्यास ले चुके हैं. इन दिनों घुटने की चोट से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में बार-बार ये कयास लग रहे हैं शायद 2024 वाला सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो.

Advertisement

MS धोनी ने 98 T20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने करीब 38 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए. IPL करिअर में धोनी ने 250 मैच में 5082 रन बनाए हैं. औसत करीब 39 की और स्ट्राइक रेट 136 की रही है.

CSK का ऑक्शन अपडेट

IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन में CSK कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही.

# न्यूज़़ीलैंड के बैट्समैन रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement

# ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा.

# न्यूज़़ीलैंड के ही बैट्समैन डेरिल मिचल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा.

इन सबके अलावा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचल स्टार्क सबसे महंगे बिके. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. ये IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा.

वीडियो: IPL ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस 20.50 करोड़ मिलने पर क्या बोले?

Advertisement