The Lallantop

IPL 2024 ऑक्शन में सबसे पहले बिके रॉवमन पॉवेल, चलते मैच से ऋषभ पंत ने बुलाया था वापस!

वेस्टइंडीज के प्लेयर रॉवमेन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. राजस्थान ने इस विस्फोटक खिलाड़ी के लिए 7.40 करोड़ की बोली लगाई है.

post-main-image
रॉवमैन पॉवेल पर राजस्थान ने लगाई बड़ी बोली (Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2024) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. जहां वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) से बिडिंग की शुरुआत हुई. पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सात करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ लिया है. पॉवेल इस समय T20I क्रिकेट में वेस्टइंडीज के कप्तान हैं.

पॉवेल को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी देर तक बिडिंग वॉर चली. लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मार ली. पॉवेल के आने से राजस्थान की बैटिंग लाइन अप को काफी मजबूती मिलने वाली है.

Powell का करियर

रोवमैन पॉवेल के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 19.77 की औसत से कुल 257 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.02 का रहा है. पॉवेल का बेस्ट स्कोर 64 रन का रहा है. साथ ही पॉवेल के नाम एक विकेट भी है. साल 2023 के सीजन में पॉवेल ने सिर्फ तीन मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 77.78 की स्ट्राइक रेट से महज सात रन बनाए थे.

पॉवेल के बारे में एक और इंट्रेस्टिंग बात है. ऋषभ पंत ने जब अपने प्लेयर्स को चलते मैच से वापस बुलाया था. तब पॉवेल ही बैटिंग कर रहे थे. लगातार तीन छक्के मार पॉवेल की एक वेस्ट-हाई नो बॉल को लेकर अंपायर से थोड़ी बहस हुई थी, जिसके बाद गुस्साए पंत ने उन्हें वापस बुला लिया था.

वहीं पॉवेल के T20I इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में खेला था. अब तक पॉवेल ने अपने करियर में 66 T20I मुकाबले खेले हैं. इसकी 56 पारियों में उन्होंने 143.26 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1,202 रन बनाए हैं. पॉवेल ने अब तक कुल एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 107 रन रहा है. 

वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?