महेंद्र सिंह धोनी. अपने बोलर्स को बेहतरीन तरीके से यूज करने के लिए जाने जाते हैं. इस बरस उन्होंने श्रीलंकाई युवा मतीशा पतिराना को स्टार बना रखा है. डेथ ओवर्स में मतीशा बेहतरीन बोलिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के खिलाफ़ भी ऐसी ही बोलिंग की. देखें वीडियो.