The Lallantop

आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, यहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

एमएस धोनी पहले ही मैच में नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
धोनी और हार्दिक पंड्या (PTI)

IPl 2023 का शेड्यूल आ गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स अपने होम स्टेडियम में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को होस्ट करेगी. ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.

Advertisement

IPL एक बार फिर होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. कोविड के चलते पिछले कुछ सीज़न से ऐसा नहीं हो रहा था. लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा ट्विस्ट भी है. ग्रुप लेवल पर 10 टीम्स को 70 मैच खेलने हैं. हर टीम को सात मैच अपने घर पर और सात मैच बाहर खेलने का मौका मिलेगा. BCCI इस बार IPL को लेकर नए शहरों तक पहुंच रहा है. धर्मशाला और गुवाहाटी में भी कुछ मैच खेले जाएंगे. इससे उन शहरों को बड़ा बूस्ट मिलेगा. इसके अलावा हर टीम का होम स्टेडियम तो है ही. यानी IPL 2023 कुल 12 वेन्यू पर खेला जाएगा.

लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाना है. इसके बाद नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. पहले मैच की तरह फाइनल मैच भी गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को होना है. IPL 2022 का फाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला गया था. पिछले सीज़न के फाइनल में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया था.

Advertisement

# IPL 2023 के पहले पांच मैच

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस - 31 मार्च
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइड्स - 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स - 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस - 2 अप्रैल

टीम्स को दो ग्रुप्स में डिवाइड कर दिया गया है. ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं. जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स हैं.

वीडियो: शिखर धवन को रील्स बनाने को लेकर क्या सब सुनना पड़ता है?

Advertisement

Advertisement