The Lallantop

IPL2023 की नीलामी का इंतजार कर रहीं टीम्स और प्लेयर्स ये ख़बर सुन खुश हो जाएंगे!

इस बार नीलामी में होगा टीम्स और प्लेयर्स दोनों का फायदा.

Advertisement
post-main-image
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस (PTI)

IPL 2023 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का ऑक्शन दिसंबर के महीने में किया जा सकता है. BCCI द्वारा इसकी प्लानिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक इसको लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के तीसरे हफ्ते में खिलाड़ियों की नीलामी की जा सकती है. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नीलामी 16 दिसंबर को हो सकती है. नीलामी प्रक्रिया को लेकर BCCI ने सभी फ्रैंचाइज़ से बात कर ली है. माना जा रहा है कि ये एक मिनी ऑक्शन होगा. नीलामी किस जगह पर होगी, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

# IPL टीम्स के पर्स में हुई बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन के लिए हर टीम के पर्स में 95 करोड़ रुपये होंगे. जो कि पिछले साल से पांच करोड़ रुपये अधिक हैं. अगर कोई प्लेयर किसी टीम को छोड़ता है तो टीम के पर्स की रकम भी बढ़ जाएगी. पिछले साल IPL में खराब प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते में खटास सामने आई है.

Advertisement

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रविंद्र जडेजा ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हो सकते हैं. जिसके बदले शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स भेजा जाएगा. हालांकि क्रिकबज़ के अनुसार दोनों फ्रैंचाइज़ ने इस बात को नकारा है.

# मार्च के अंत में शुरू होगा IPL 2023!

रिपोर्ट के मुताबिक IPL के 16वें सीजन का आयोजन मार्च के आखिरी हफ्ते में किया जा सकता है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि IPL 2023 अपने पुराने अंदाज में ही खेला जाएगा. जिसका मतलब है कि टीम्स अपने आधे मैच होम ग्राउंड और आधे दूसरी टीम के होमग्राउंड में खेलेंगी. कोविड महामारी से पहले भी मैच इसी फॉर्मेट में होते थे.

कोरोना की वजह से IPL 2020 को स्थगित कर दिया गया और इसे साल के अंत में UAE में आयोजित कराया गया था. वहीं कोरोना की वजह से IPL 2021 का पहला चरण भारत में हुआ था, जबकि दूसरा चरण UAE में कराया गया था. जबकि IPL2022 का आयोजन भारत में ही हुआ था. लेकिन इसे केवल चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में कराया गया था.

Advertisement

इनके अलावा BCCI अगले साल से विमिंस IPL भी शुरू करने की योजना बना रहा है. जिसको लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले 18 अक्तूबर को मुंबई में होने वाली BCCI की AGM में लिए जा सकते हैं.

रोहित शर्मा से कप्तानी नहीं हो पा रही है तो छोड़ दें!

Advertisement