The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जोस बटलर की सेंचुरी में जसप्रीत बुमराह ने कैसे दिखाई क्लास?

कमाल ही हो गया.

post-main-image
बटलर ने 100 रन की पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए.
IPL 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम्स भिड़ीं. नवी मुंबई के DY Patil Stadium में हुए इस मैच में रॉयल्स ने पांच बार के चैंपियंस मुबंई इंडियंस को 23 रन से हराया. ये इस सीजन RR की दूसरी जीत थी. MI ने अब तक इस सीजन अपना खाता नहीं खोला है. टॉस जीतकर मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा ने चेज करने का फैसला लिया. फैसला सही निकला. जसप्रीत बुमराह ने कंडीशंस का भरपूर इस्तेमाल करते हुए यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओवर में आउट किया. जोस बटलर का बल्ला बोल रहा था, पर देवदत्त पडिक्कल सिर्फ सात रन बनाकर पविलियन लौटे. संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर ने 30 और 35 रन बनाते हुए बटलर का साथ निभाया. हेटमायर ने अपनी 14 बॉल की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. हेटमायर और बटलर ने मिलकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया. जब हेटमायर वापस लौटे, तब तक रायल्स 183 रन बना चुके थे और स्कोर 200 के पार जाना तय लग रहा था. लेकिन आखिरी की आठ बॉल्स में 5 विकेट गंवाकर रायल्स सिर्फ 10 रन ही जोड़ पाए. जवाब में चेज करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन पर दारोमदार था कि वो इंडियंस को एक अच्छी शुरुआत दें. लेकिन कैप्टन रोहित 10 रन बनाकर लौट गए. अनमोलप्रीत सिंह भी ज्यादा देर पिच पर नही टिके. तिलक वर्मा ने किशन के साथ पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 81 रन बनाए और कायरन पोलार्ड, टिम डेविड और डैनियल सैम्स जैसे फिनिशर्स के लिए स्टेज सेट कर दिया. लेकिन डेविड और सैम्स का बल्ला नही चला. पोलार्ड पर आखिरी ओवर में 29 रन बनाने का जिम्मा आया. नवदीप सैनी ने न सिर्फ रन बचाए, बल्कि आखिरी बॉल पर कायरल पोलार्ड को आउट भी किया. राजस्थान इस सीजन अलग लय में नजर आ रही है, और इसकी वजह उनकी स्ट्रांग बैटिंग रही है. और ऐसा ही मुबंई के खिलाफ भी देखने को मिला, क्योंकि जोस बटलर ने धागा खोल दिया. #JosButtler– नए ‘Mr. 360’ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बटलर ने जो ट्रेलर दिखाया था, उसकी फुल फीचर फिल्म मुंबई इंडियंस के बॉलर्स ने देखी. पहले ओवर में चौका, दूसरे ओवर में छक्का लगाकर बटलर ने दिखा दिया कि वो रिदम में हैं. फिर आया तीसरा ओवर, जिसको बासिल थंपी भूल जाना चाहेंगे. पहली बॉल तो रह गई, मगर उसके बाद हर बॉल पर बाउंड्री लगी. दो चौके और तीन छक्के लगाकर बटलर ने 26 रन बनाए. बटलर ने 32 बॉल में अपना पचासा जड़ा. हालांकि अपनी फिफ्टी के बाद बटलर ने रन बनाने की गति थोड़ी कम कर दी, और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ थोड़ा ज्यादा सतर्क नजर आए. बुमराह की 15 बॉल पर बटलर 11 ही रन बना पाए, और अंत में बुमराह ने एक तीखी यॉर्कर से बटलर को आउट भी किया. बुमराह के अलावा बटलर ने हर बॉलर को खूब पीटा, और इसी के दम पर राजस्थान ने 193 का स्कोर खड़ा किया. बटलर की इस पारी ने मुंबई की हार तक़रीबन सुनिश्चित कर दी थी. और अंत में मैच का रिजल्ट राजस्थान की ओर ही रहा. राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा, और फॉफ डु प्लेसी चाहेंगे कि बटलर को जल्दी चलता किया जाए.