The Lallantop

5,6,7...14 सीज़न बाद करोड़ों का खर्च फिर भी ये तीन पोज़ीशन टेंशन हैं!

इस सीज़न चैम्पियन बनेगा राजस्थान?

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन, रियान पराग. फोटो: PTI
15 अक्टूबर 2021 की देर रात हमारी टीम IPL सीज़न 14 के फाइनल का कवरेज समेट रही थी. अब महज़ चार महीने के बाद एक बार फिर से IPL की शुरुआत होने जा रही है. IPL सीज़न 15 बेहद खास है क्योंकि इस बार टीम्स काफी बदल गई हैं. टूर्नामेंट में जहां दो नई टीम्स जुड़ी हैं वहीं कई टीम्स को नए कप्तान मिले हैं, कई पुराने खिलाड़ी नई टीम्स में पहुंच गए हैं. जबकि कई पुराने खिलाड़ी IPL को अलविदा भी कह गए हैं.
ये वाला IPL इस बार टूर्नामेंट के भारत लौटने के लिहाज़ से भी बेहद खास है. दो सीज़न्स के बाद IPL भारत लौट आया है. इस बार IPL के सभी मैच महाराष्ट्र के चार मैदानों पर खेले जाएंगे. जिनमें पहले फेज़ के लिए 25% फैंस को मैदान पर इजाज़त भी दी गई है. और इस बेहद खास वजह के चलते IPL सीज़न-15 क्रिकेट फै़न्स के लिए फिर से पुरानी वाली फीलिंग लेकर आ रहा है.
और इसके आने से ठीक पहले, लल्लनटॉप स्पोर्ट्स की टीम ने IPL सीज़न-15 की कवरेज की शुरुआत कर दी है. और इस शुरुआत की शुरुआत होगी टीम प्रीव्यू से. और हमारे टीम प्रीव्यू में सबसे पहले बात IPL की सबसे पहली चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की. राजस्थान रॉयल्स के ऑक्शन को देखें तो ये टीम इस बार पहले से कहीं बेहतर दिख रही है. इस टीम के पास एक सॉलिड बैटिंग, एक्सपीरिएंस्ड बोलिंग और यंग कप्तान है. Rajasthan Royals Squad अब आगे बढ़ने से पहले चलिए देख लेते हैं कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के पास कौन से प्लेयर्स हैं.
बल्लेबाज 
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, रसी वान डर दुसें, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग
विकेटकीपर
संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल
ऑलराउंडर 
जेम्स नीशम, अनुनय सिंह, रविचन्द्रन अश्विन, डैरल मिचेल
गेंदबाज
शुभम गढ़वाल, केसी करिअप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नैथन कुल्टर नाइल, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, तेजस बरोका, ट्रेंट बोल्ट, युज़वेन्द्र चहल.
राजस्थान की स्क्वॉड को देखकर आप हमारी एक बात से तो सहमत होंगे ही- ये टीम इस बार बैटिंग के साथ बोलिंग में भी सधी हुई दिख रही है.
Sanju Samson
संजू सैमसन. फोटो: PTI
# पिछला सीजन कैसा रहा? सीज़न 2021 में राजस्थान की टीम युवा कप्तान संजू सैमसन के साथ गई. लेकिन कप्तान बदलने पर भी टीम की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा. संजू की कप्तानी में राजस्थान ने 14 मैच में महज़ पांच जीते और 10 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर रही.पिछले सीज़न राजस्थान से खराब खेलने वाली टीम सिर्फ सनराइज़र्स हैदराबाद रही. जिसने महज़ तीन मुकाबले जीते. # IPL में Rajasthan Royals IPL हिस्ट्री में राजस्थान रॉयल्स पहली चैम्पियन टीम है. राजस्थान ने 2008 में IPL के डेब्यू सीज़न का खिताब जीता था. और उनका ये पहला खिताब ही आखिरी भी हो गया. इसके बाद राजस्थान की टीम फिर कभी चैम्पियन नहीं बन सकी.
2013 में द्रविड़ की कप्तानी में टीम तीसरे नंबर पर रही. 2014 में पांचवां नंबर, और 2015 में फिर से प्लेऑफ दिखा. इसके बाद के दो साल IPL से गायब. यानि सस्पेंशन झेला. इसके बाद 2018 में वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन इसके बाद से इस टीम ने कंसिस्टेंटली सातवां और आठवां स्थान छूकर रखा है.
2008- चैंपियन 2009- छठा नंबर 2010- सातवां नंबर 2011- छठा नंबर 2012- सातवां नंबर 2013- प्लेऑफ (तीसरा नंबर) 2014- पांचवां नंबर 2015- प्लेऑफ (चौथा नंबर) 2016- सस्पेंड 2017- सस्पेंड 2018- प्लेऑफ (चौथा स्थान) 2019- सातवां स्थान 2020- आठवां स्थान 2021- सातवां स्थान
# ऑक्शन का हाल राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न ऑक्शन में तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई. राजस्थान ने कृष्णा को 10 करोड़ में अपने पाले में लिया. प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा जोफ्रा आर्चर की जगह भरने के लिए राजस्थान इस सीज़न मुंबई के पुराने पेसर ट्रेंट बोल्ट को भी लेकर आई. राजस्थान ने बोल्ट को आठ करोड़ में खरीदा.
Shimron Hetmyer
शिमरोन हेटमायर. फोटो: PTI

वहीं बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमायर पर भी RR ने 8.5 करोड़ रुपये खर्चे. इनके अलावा बैटिंग स्टार देवदत्त पडिक्कल भी इस सीज़न राजस्थान के लिए 7.75 करोड़ में खेलते दिखेंगे.
अब तक हम लोगों ने समझ लिया है कि राजस्थान की टीम क्या है, किन खिलाड़ियों को खरीदा गया है. लेकिन इन बदलावों के बाद इस टीम की क्या ताकत और क्या कमज़ोरी है. ये जान लेते हैं. # ताकत 190 हो, 200 हो या 210...राजस्थान की टीम किसी भी टार्गेट को चेज़ करने का दम रखती है. पहले भी कई बार इस टीम ने अपनी पावर हिटिंग से बड़ी-बड़ी टीम्स को हैरान किया है. लेकिन इस सीज़न इस टीम की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाज़ी है. जोफ्रा आर्चर के जाने से टीम निश्चित तौर पर कमजोर हुई थी, लेकिन मैनेजमेंट ने ऑक्शन में इस कमजोरी को दूर करने की पूरी कोशिश की है.
इस बार टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नैथन कुल्टर नाइल, नवदीप सैनी जैसे तगड़े फास्ट बोलर्स हैं. वहीं रविचन्द्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे स्टार स्पिनर्स भी. इनके अलावा टीम के पास केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव और तेजस बरोका भी हैं.
सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं, टॉप बैटिंग ऑर्डर भी इस टीम की बड़ी ताकत है. जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन. बिना किसी हेरफेर के ये चार खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर होंगे. इन बल्लेबाज़ों के अलावा शिमरोन हेटमायर, जिमी नीशम, रियान पराग, रसी वान डर दुसें और करुण नायर भी टीम के पास मौजूद हैं. # कमजोरी राजस्थान रॉयल्स के 2021 टीम प्रीव्यू में लल्लनटॉप ने आपको बताया था कि इस टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी गेंदबाज़ी है. इस बार टीम उस परेशानी से तो निपटती दिख रही है. लेकिन इतने करोड़ खर्चने पर भी बैटिंग पोज़ीशन पांच, छह, सात असली टेंशन हैं. टीम का टॉप ऑर्डर तो बहुत कमाल है, लेकिन ये तीन पोजिशन के प्लेयर्स के साथ कॉम्बिनेशन कैसे बनेगा? ये चिंता का विषय है.
टॉप-4 बल्लेबाज़ों में एक विदेशी खिलाड़ी आता है. गेंदबाज़ी की बात करेंगे तो ट्रेंट बोल्ट और नैथन कुल्टर नाइट का खेलना तय है. ऐसे में नंबर पांच पर शिमरोन हेटमायर को खिलाया जाता है तो चार विदेशी पूरे हो जाते हैं. और आपको जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना होगा.
James Neesham
जेम्स नीशम. फोटो: PTI

वहीं नीशम को खिलाना है तो करोड़ों में खरीदे गए हेटमायर को बाहर रखना होगा. जिससे चार के बाद का बैटिंग ऑर्डर उतना दमदार नहीं रह जाएगा. बड़ी समस्या ये भी है कि टीम रियान पराग और शुभम गढ़वाल में से किसे खिलाए. क्योंकि सिक्सर किंग माने जा रहे शुभम को शुरुआत से ही खिलाया जाता है, तो एक बार फिर पराग को खरीदने वाला फैसला समझ से परे रहेगा. और अगर पराग को मौका मिले तो क्या इस सीज़न वो पिछले सीज़न की कमियों को दूर कर पाएंगे?
नंबर सात T20 क्रिकेट में बेहद ज़रूरी बैटिंग पोज़ीशन है. और टीम के पास नंबर सात पर खेलने के लिए नीशम, कुल्टर नाइल, शुभम गढ़वाल या रियान पराग दिखते हैं. भले ही ये चारों कमाल के क्रिकेटर हों, लेकिन कायरन पोलार्ड जैसी फिनिंग स्किल्स इनमें से किसी के पास नहीं है.
ऐसे में राजस्थान के पास नंबर पांच, छह, सात के लिए बड़ी माथापच्ची है. जिससे पूरी टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है. ताकत, कमज़ोरी सब बताया. अब बात करते हैं, राजस्थान की प्लेइंग XI की. RR Expected Playing XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शुभम गढ़वाल, शिमरोन हेटमायर, जिमी नीशम, रविचन्द्रन अश्विन/नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल.
# प्लेऑफ के चांस अगर बॉलिंग और टॉप ऑर्डर की तरह राजस्थान का पांच, छह, सात भी फिक्स हो जाता है तो राजस्थान एक खतरनाक टीम हो सकती है. अगर राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ चांस की बात करें, तो ये सब संजू सैमसन की कप्तानी पर निर्भर करेगा. पिछले सीज़न संजू की कप्तानी में टीम बहुत खास करती नहीं दिखी. ऐसे में इस बार अगर संजू की कप्तानी चली तो ये टीम कमाल करने का दम रखती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement