The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कैसे उड़ा दीं फ्रैंचाइज की नींद?

ये तो खेल हो गया.

post-main-image
IPL ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (पीटीआई)
IPL Mega Auction से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने IPL फ्रैंचाइज को एक बड़ा झटका दे दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टूर को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. और इससे IPL फ्रैंचाइज टेंशन में आ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया का ये टूर अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलने वाला है. और इसके चलते उनके कुछ खिलाड़ियों के IPL के शुरुआती फेज में भाग लेने पर सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस टूर पर जाने वाली टीम की घोषणा अभी नहीं की है. पिछले महीने BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कन्फर्म किया था की IPL का 15वां सीजन मार्च के अंतिम वीक से शुरू हो जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होना है. इसके बाद बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को भारतीय बोर्ड की गाइडलाइन्स के मुताबिक छह दिन का क्वारंटाइन भी सर्व करना होगा. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 11 अप्रैल से पहले मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. इस बारे में एक फ्रैंचाइज के ऑफिशल ने न्यूज़ 18 से कहा,
'ये काफी देरी से आया फैसला है. हमें देखना होगा कि टूर के लिए किन खिलाड़ियों का चयन होता है.'
बता दें कि कुल 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस साल मेगा ऑक्शन के लिए अपंने नाम रजिस्टर करवाए हैं. इनमें डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा कुछ फ्रैंचाइज ऐसी भी हैं, जो पहले ही कुछ ऑस्ट्रेलियन्स को अपनी टीम में रिटेन कर चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) ने ग्लेन मैक्सवेल तो लखनऊ सुपरजाएंट्स ने मार्कस स्टोइनिस को नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है. अब फ्रैंचाइजी के सामने ये दुविधा भी है कि BCCI ने अभी तक ये भी नहीं बताया है, कि विदेश से आने वाले खिलाड़ियों की किस तारीख तक रिपोर्ट करना है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-पाक्सितान के इस टूर को शुक्रवार, 4 फरवरी को हुई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद मंजूरी मिली है. उन्होंने पिछले शेड्यूल में कुछ बदलाव करते हुए तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक T20 मैच को पास किया है. ये टूर 4 मार्च से शुरू होना है. जबकि मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है. अब देखने वाली बात होगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान टूर के लिए अपनी टीम कब अनाउंस करता है.