The Lallantop

KKR को जिताने वाले के साथ 'कांड' हो गया!

राहुल,मयंक,मैक्सवेल को घेरने वाले खुद कैसे घिर गए?

post-main-image
सुनील नरेन. फोटो: BCCI 2019
आईपीएल सीज़न 2020 का मैच नंबर 24. कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब. सुनील नरेन ने आखिरी ओवर में अपनी टीम को दो रन से जिता दिया. लेकिन टीम को जीत दिलाने के बावजूद नरेन एक मुसीबत में फंस गए. मैच के दौरान सुनील नरेन का गेंदबाज़ी ऐक्शन संदिग्घ यानि सस्पेक्टिड पाया गया है. अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में नरेन ने केकेआर की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने पारी में 18वां और 20वां ओवर फेंका और टीम को जीत दिला दी. लेकिन मैच के बाद आईपीएल अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए बयान में ये बताया गया कि
''मैदानी अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने आईपीएल के संदिग्ध इलीगल बॉलिंग ऐक्शन पॉलिसी के तहत नरेन के ऐक्शन को लेकर रिपोर्ट की है.''
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि
''नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया है. उन्हें अगली शिकायत तक गेंदबाज़ी करने की इजाज़त दी जा रही है. लेकिन अगर ऐसा फिर होता है तो नरेन को आईपीएल में गेंदबाज़ी से तब तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. जब तक कि उन्हें बीसीसीआई की कमेटी से क्लीनचिट ना मिल जाए.''
सुनील नरेन ने इस मैच में लाजवाब गेंदबाज़ी की और केकेआर को हारा हुआ मैच जितवा दिया. नरेन ने मैच में चार ओवरों में 28 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. आखिर में केकेआर इस मुकाबले को 2 रन से जीत गई.
विराट-मोरिस ने किया धोनी की CSK का खेल खत्म: