''मैदानी अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने आईपीएल के संदिग्ध इलीगल बॉलिंग ऐक्शन पॉलिसी के तहत नरेन के ऐक्शन को लेकर रिपोर्ट की है.''इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि
''नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया है. उन्हें अगली शिकायत तक गेंदबाज़ी करने की इजाज़त दी जा रही है. लेकिन अगर ऐसा फिर होता है तो नरेन को आईपीएल में गेंदबाज़ी से तब तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. जब तक कि उन्हें बीसीसीआई की कमेटी से क्लीनचिट ना मिल जाए.''सुनील नरेन ने इस मैच में लाजवाब गेंदबाज़ी की और केकेआर को हारा हुआ मैच जितवा दिया. नरेन ने मैच में चार ओवरों में 28 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. आखिर में केकेआर इस मुकाबले को 2 रन से जीत गई.
विराट-मोरिस ने किया धोनी की CSK का खेल खत्म: