The Lallantop

'ऋषभ पंत सिर्फ संजू का नहीं बल्कि सूर्या का भी नुकसान कर रहे हैं!'

मैं तो पंत के सपोर्ट में हूं

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत (फोटो - सोशल)

इंडिया वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड (India vs NZ). वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को बाहर रख ऋषभ पंत को मौका दिया है. और ऋषभ पंत एक बार फिर सस्ते में पविलियन लौट गए है. पंत 16 गेंदों में कुल 10 रन बना पाए. और इसको देखते हुए क्रिकेट फ़ैन्स ने ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी. 

Advertisement

ऋषभ पंत के लिए ट्विटर पर खूब सारे ट्विटस किए गए. आपको बताते हैं, पंत की ये पारी देख किसने क्या कहा.. 

एक यूज़र ने पंत द्वारा इंग्लैंड में लगाए शतक के बाद की उनकी पारियां याद दिलाईं. इसके बाद उमेश यादव से तुलना करते हुए उन्होंने लिखा, 

Advertisement

‘इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत. 10, 15, 11, 6, 6, 3, 27, 20*, 17, 14, 44, 33*, 24, 14. सबसे ज्यादा ओवररेटेड प्लेयर. इतने मौके मिलने पर उमेश यादव भी बल्ले से रन बना लेते.’

एक ने ऋषभ के अगले 10 मैच का ज़िक्र करते हुए कहा, 

‘16 गेंदों में 10 रन. शानदार इनिंग्स. अगले 10 मैच के लिए उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली. ये ऋषभ पंत हैं. हेटर्स पीछे हटो’ 

Advertisement

एक और यूज़र ने जस्टिस फॉर संजू सैमसन का ज़िक्र करते हुए लिखा, 

‘ऋषभ पंत का एक और फ्लॉप शो!! लेकिन फिर भी पंत को अगले मैच में मौका मिलेगा. क्या ही टीम चयन है’

एक यूज़र ने टीम में श्रेयस और संजू की जगह होनी चाहिए. कहते हुए ट्वीट किया, 

'वनडे में सूर्यकुमार यादव के ऊपर श्रेयस अय्यर. ऋषभ पंत के ऊपर संजू सैमसन. 

सूर्या T20I कोटे पर खेल रहे हैं और पंत टेस्ट पर. रोहित शर्मा आपको शर्म आनी चाहिए.' 

एक यूज़र ने ऋषभ पंत को सुनाते हुए लिखा, 

‘ऋषभ पंत में कोई शर्म नाम की चीज़ है या नहीं? शर्म नहीं आती इन्हें बिल्कुल भी. मैं तो सालों से खिलाफ़ था इनके टीम में होने से, टेस्ट में भी इसलिए चले जाते हैं क्योंकि फील्डर अंदर होते हैं.’

एक यूज़र ने संजू और पंत की तुलना करते हुए लिखा, 

‘संजू सैमसन, ऋषभ पंत से बहुत बेहतर हैं. वो कुल 10 रन पर आउट हो गए. और कितने दिन उनको प्रोटेक्ट किया जाएगा? संजू सैमसन के साथ बीते कुछ समय से गलत हो रहा है. प्लीज़ संजू को एक मौका दें. ऋषभ के चक्कर में SKY (सूर्या) की भी बैटिंग खराब करेंगे. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो.’

एक यूज़र ने ऋषभ पंत के टैलेंट का ज़िक्र करते हुए लिखा, 

‘अगर टैलेंट बर्बाद करना एक आर्ट है, तो ऋषभ पंत इसके मास्टर हैं.’ 

अन्य यूज़र ने ऋषभ पंत पर फ्रॉड करने का इल्ज़ाम लगाते हुए लिखा, 

‘ऋषभ पंत लिमिटिड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रॉड हैं. टैलेंटेड और डिसर्विंग संजू सैमसन को मौके नहीं दिए जा रहे. लेकिन ऋषभ पंत को बिना मतलब कई सारे मौके दिए गए. क्या कोई पंत और BCCI का रिश्ता समझा सकता है.’ 

ऋषभ पंत पिछले लंबे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. लेकिन उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताते हुए टीम इंडिया उन्हें कई इनफॉर्म बल्लेबाज़ों से पहले मौका दे रही है.

भाई...मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है! पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंग्रेजी पर क्या कहा?

Advertisement