The Lallantop

वरुण ने रच दिया इतिहास, लेकिन राजकोट में यूं चूक गई टीम इंडिया!

बैटिंग के लिए बढ़िया विकेट पर भी इंग्लैंड के पास वरुण की बोलिंग का कोई जवाब नहीं था. वरुण ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पांच विकेट ले डाले. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वरुण अब भारत-इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज़ में दस या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बोलर बन गए हैं.

Advertisement
post-main-image
वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में दूसरी बार लिए पांच विकेट. (तस्वीर- पीटीआई)

वरुण चक्रवर्ती. भारतीय क्रिकेट टीम के करामाती लेग स्पिनर. वरुण बीते कुछ दिनों से इंग्लिश बैटर्स का बुरा ख़्वाब बने हुए हैं. ये सिलसिला राजकोट T20I में भी जारी रहा. यहां वरुण ने ऐसा जाल बिछाया, कि इंग्लैंड की बल्लेबाज एक के बाद एक फंसते गए.

Advertisement

बैटिंग के लिए बढ़िया विकेट पर भी इंग्लैंड के पास वरुण की बोलिंग का कोई जवाब नहीं था. वरुण ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पांच विकेट ले डाले. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वरुण अब भारत-इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज़ में दस या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बोलर बन गए हैं.

वरुण ने इससे पहले, सीरीज़ के दो मैचों में तीन और दो विकेट ले रखे थे. तीसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छठवें ओवर में वरुण को पहली बार अटैक पर लगाया. ये वही वक्त था जब बेन डकेट और जॉस बटलर ने हाथ खोलने शुरू किए थे. वरुण ने इस ओवर में सिर्फ़ तीन रन दिए. हालांकि इस ओवर के बाद उन्हें रोक लिया गया.

Advertisement

नौवें ओवर में बोलिंग पर लौटे वरुण ने ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर का विकेट लिया. हालांकि, इस विकेट में विकेट-कीपर संजू सैमसन का बड़ा रोल रहा. उन्होंने बोलर के साथ मिलकर कप्तान को रिव्यू के लिए मनाया. और रीप्ले में पता चला कि ये दोनों सही थे. गेंद बटलर के ग्लव्स से लगकर विकेट के पीछे गई थी. बटलर 24 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: शमी टीम इंडिया में लौटे और लौटते ही ये हो गया

इसके बाद वरुण को 14वां ओवर मिला. इसमें इन्होंने लगातार गेंदों पर जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन को वापस भेजा. पारी के 16वें और अपने आखिरी ओवर में वरुण ने दो विकेट लिए. पहले उन्होंने ब्रायडन कार्स और फिर जोफ़्रा आर्चर को वापस लौटाया. इस तरह मैच में वरुण ने चार ओवर्स में 24 रन देकर पांच विकेट निकाले. यह उनके T20I करियर का दूसरा फ़ाइव विकेट हॉल है.

Advertisement

अब वरुण इस सीरीज़ के तीन मैच में दस विकेट निकाल चुके हैं. हालांकि उनकी ये बोलिंग भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाई. पहले दो मैच हारने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कमाल वापसी करते हुए तीसरे मैच को अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 146 रन ही बना पाई. और मैच 26 रनों से गंवा दिया. हालांकि, भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है. सीरीज़ का चौथा मैच पुणे में खेला जाएगा.

वीडियो: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में और कौन-कौन खेलेगा?

Advertisement