The Lallantop

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, जडेजा बने उपकप्तान, करुण नायर और ईश्वरन बाहर

Indian Squad Against West Indies: देवदत्त पडिक्कल और नितीश रेड्डी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. टीम में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया है. लेकिन करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह नहीं मिली है. सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज.

वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Squad For West Indies) का एलान गुरुवार 25 सितंबर को कर दिया है. शुभमन गिल (Test Captain Shubhman Gill) के नेतृत्व वाली टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. इंग्लैंड सीरीज में अपने परफॉर्मेंस का लोहा मनवा चुके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Vice Captain) को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडियन टीम

1. शुभमन गिल (कप्तान) 
2. यशस्वी जायसवाल 
3. के. एल. राहुल
4. साई सुदर्शन
5. देवदत्त पडिक्कल 
6. ध्रुव जुरेल 
7. रवींद्र जडेजा (उपकप्तान) 
8. वॉशिंगटन सुंदर 
9. अक्षर पटेल 
10. कुलदीप यादव 
11. जसप्रीत बुमराह 
12. मोहम्मद सिराज 
13. प्रसिद्ध कृष्णा 
14. नीतीश रेड्डी 
15. एन जगदीसन

BCCI
BCCI का X पोस्ट. 
क्यों ड्रॉप हुए करुण नायर

बोर्ड के मुताबिक, देवदत्त पडिक्कल और नितीश रेड्डी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. टीम में स्टार बोलर जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया है. लेकिन करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह नहीं मिली है. बता दें नायर की लंबे समय बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने 4 मैच खेले लेकिन सिर्फ एक ही अर्धशतक ही बना पाए. करुण तो शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर तब्दील नहीं कर सके. 

Advertisement
क्यों ड्रॉप हुए अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन को ड्रॉप किए जाने को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर बताया कि बंगाल के इस बैटर ने इंग्लैंड दौरे पर एक तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन तब किसी भी टेस्ट में उनकी जगह नहीं बन पाई. केएल और जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें टीम में तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं है. 

कितने टेस्ट खेलेंगे बुमराह

अजीत अगरकर बताया कि जसप्रीत बुमराह दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह सवाल इसलिए बना हुआ था क्योंकि इंग्लैंड में वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह वह 5 में से 2 मैच नहीं खेल पाए थे. बता दें कि टेस्ट टीम के रेगुलर उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज सीरीज में भारत के मेन विकेटकीपर होंगे.

बताते चलें कि सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा. वेस्टइंडीज की टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है. आखिरी बार टीम 2018 में भारत आई थी. तब भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज को हराया था.

Advertisement

वीडियो: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की हालत देख लेजेंड ने खिलाड़ियों को सुना दिया!

Advertisement