T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है. बुधवार, 2 नवंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया. इंडियन टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को और पुख्ता कर लिया है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे केएल राहुल (KL Rahul). उन्होंने पहले बल्ले और फिर अपनी फील्डिंग से मैच को भारत के पाले में खींच लिया. विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने भी जीत में अहम योगदान दिया.
T20 वर्ल्ड कप: भारत की जीत का छिपा हीरो, जिसने बाउंड्री के बाहर रहकर कमाल कर दिया!
बारिश हुई और रघु ने चलते मैच में मोर्चा संभाल लिया.

लेकिन, इन सबके अलावा भी एक शख्स ने भारत की जीत में अच्छा-खासा योगदान दिया. बस फर्क ये था कि उसने ये काम पर्दे के पीछे से किया. इनका नाम है, डी राघवेंद्र. चर्चित हैं रघु के नाम से. रघु भारतीय टीम के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट हैं, यानी इनका काम नेट्स पर अभ्यास के दौरान होता है. लेकिन, बुधवार को जब टीम के खिलाड़ी मैदान पर बांग्लादेश का मुकाबला कर रहे थे, तब रघु भारतीय टीम की मदद कर रहे थे. एक थ्रो-डाउन एक्सपर्ट आखिर कैसे मैच के दौरान भारतीय टीम की हेल्प कर रहा था, आइए आपको बताते हैं.

दरअसल, मैच में दूसरी पारी के दौरान जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो बारिश आ गई. और इसी कारण बांग्लादेश को 16 ओवर ही खेलने को मिले. एडिलेड का मैदान गीला हो चुका था और भारतीय खिलाड़ियों के जूतों में बार-बार मिट्टी चिपक रही थी. इससे उनके फिसलने का डर था और फिर चोट लगने का भी.
ऐसे में रघु ने अपने हाथों में एक ब्रश थामा और बाउंड्री के बाहर मोर्चा संभाल लिया. जैसे ही कोई ओवर खत्म होता, रघु दौड़कर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास पहुंच जाते और उनके जूतों की मिट्टी साफ कर देते.
रघु की हाथ में ब्रश लिए हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोग टीम इंडिया की जीत में उन्हें पर्दे के पीछे का हीरो बता रहे हैं.
वीडियो : टीम इंडिया के ऐलान पर खिलाड़ियों का गुस्सा इस वजह से निकल रहा है