भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West indies) को दूसरे वनडे में दो विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रविवार, 24 जुलाई को ट्रिनडाड एंड टोबेगो में खेले गए इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने धुआंधार बैटिंग कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. जिसके साथ ही भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
भारत ने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 2007 से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज़ नहीं हारने वाली टीम इंडिया की कैरबियन देश पर यह लगातार 12वीं सीरीज़ जीत है. जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस मामले में भारत ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान के नाम किसी देश के खिलाफ लगातार 11 ODI सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड है. जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया है.
वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
अक्षर पटेल के दम पर भारत ने दर्ज की बेहतरीन जीत.

पाकिस्तान की टीम 1996 के बाद से जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज़ नहीं हारी है. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की टीम ही है. उन्होंने 1999 से 2022 तक वेस्टइंडीज की टीम को लगातार 10 वनडे सीरीज़ में मात दी है.
किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतभारत बनाम वेस्टइंडीज- 12 सीरीज़
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे- 11 सीरीज़
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज- 10 सीरीज़
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम ने शानदार फॉर्म में चल रहे शाइ होप के शतक और निकलस पूरन की कप्तानी पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट खोकर 311 रन बनाए. होप ने 135 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली. जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं पूरन ने 77 गेंदों पर 74 रन बनाए. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 79 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर 71 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. वहीं सैमसन 51 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से शानदार पारी खेल भारत को दो गेंद पहले लक्ष्य तक पहुंचा दिया. अक्षर ने महज 35 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. दोनों टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार, 27 जुलाई को खेला जाएगा.
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ जीत पर क्या बोले युजवेंद्र चहल?