The Lallantop

कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा को दी कमाल की टिप, श्रेयस अय्यर का हुआ बड़ा नुकसान!

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर का खाता भी नहीं खुला (Twitter)

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है. 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. फिलहाल टीम इंडिया लेस्टर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी लेस्टर की तरफ से खेल रहे हैं. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ उतरे हैं. मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए. और उनको आउट करवाने में टीम के साथी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का हाथ रहा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोहली ने दी कृष्णा को टिप्स

सोशल मीडिया पर मैच के पहले दिन का एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं. जबकि लेस्टर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 19वें ओवर की समाप्ति पर कोहली कृष्णा को कुछ सलाह दे रहे थे.

Advertisement

उनकी इस सलाह के बाद जब कृष्णा 20वें ओवर में गेंदबाजी करने लौटे, तो उन्होंने श्रेयस अय्यर को चलता कर दिया. कृष्णा ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर श्रेयस अय्यर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. अय्यर 11 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले पविलियन लौटे.

राजस्थान रॉयल्स ने किया ट्वीट

प्रसिद्ध कृष्णा की इस शानदार गेंदबाज़ी को देखकर IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्वीट किया. कृष्णा इस सीज़न राजस्थान की टीम का ही हिस्सा थे. राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

‘प्रसिद्ध लेस्टर के लिए खेल रहे हैं. कोहली से टिप्स लेकर उन्होंने श्रेयस अय्यर को अगली ही बॉल पर आउट कर दिया.’

मैच में क्या हुआ?

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया. भारतीय टीम ने पहले दिन आठ विकेट खोकर 246 रन बना लिए थे. इंडिया के लिए ओपन करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 35 रन जोड़े. गिल 21 रन बनाकर विल डेविस की गेंद पर आउट हुए. इनके बाद नंबर तीन पर हनुमा विहारी उतरे. हनुमा और रोहित के बीच छोटी साझेदारी हुई. दोनों ने टीम के स्कोर को पचास तक पहुंचाया. लेकिन इस साझेदारी के बढ़ने से पहले ही रोहित शर्मा को रोमन वॉकर ने अपना शिकार बना लिया.

रोहित के बाद हनुमा तीन रन, श्रेयस अय्यर शून्य और रविंद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने महज 81 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए. यहां से विराट कोहली और श्रीकर भरत ने 57 रन की साझेदारी की. कोहली 33 रन बनाकर वॉकर की गेंद पर आउट हुए. जिसके बाद शार्दुल भी छह रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद भरत ने पहले उमेश यादव और फिर मोहम्मद शमी के साथ अच्छी साझेदारी की. खेल खत्म होने तक भरत 70 और शमी 18 रन बनाकर नाबाद थे.

Advertisement