भारत ने राजकोट टेस्ट (Ind Eng Rajkot Test) में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया. टीम इंडिया के 577 टेस्ट मैच के इतिहास में ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. ओवरऑल टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रेकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था.
Ind vs Eng: 577 टेस्ट का इतिहास, सबसे बड़ी जीत
India vs England Test: भारत की जीत के हीरो रहे Yashasvi Jaiswal, Sarfaraz Khan, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja.

भारत-इंग्लैंड मैच पर लौटते हैं. इंग्लैंड को मैच के चौथे दिन जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 40वें ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई. पूरी टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
मैच समरीभारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 445 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए थे. भारत की तरफ से इस मैच में डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी अच्छी बैटिंग की थी. सरफराज ने 62 और जुरेल ने 46 रन बनाए थे. इंग्लैंड पहली पारी में बेन डकेट के 153 रन की पारी के बावजूद 319 रन बना पाई. सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे.
(ये भी पढ़ें: सरफ़राज़ ने यशस्वी के लिए मैदान पर ऐसा क्या किया, जिसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे लोग?)
इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में और भी धमाकेदार बैटिंग की. यशस्वी जायसवाल ने 236 गेंद पर 214 रन की नाबाद पारी खेली. 14 चौके और 12 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 91 और सरफराज ने नाबाद 68 रन बनाए. सरफ़राज़ ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर सिर्फ़ 158 गेंदों पर 172 रन की साझेदारी कर डाली. यशस्वी ने पिछले टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक लगाया था. लगातार 2 मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वो विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद तीसरे भारतीय हैं. भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 430 रन पर घोषित की. इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट मिला, जिससे वो काफी दूर रह गए. भारत अब 5 मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
वीडियो: यशस्वी ने बताया टीम का प्लान, कैसे खेली इतनी बड़ी पारी!