The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sunil Gavaskar reveals yashasvi Jaiswal major technical concern for flop form ind vs eng

'किसी को उनके साथ बैठना...' गावस्कर ने जायसवाल की बैटिंग में बड़ी कमी ढूंढी है

यशस्वी जायसवाल ने अब तक इस सीरीज में नौ पारियों में 32.55 के औसत से 293 बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. पिछली पांच पारियों में उनके बल्ले से केवल एक ही फिफ्टी आई है.

Advertisement
JAISWAL, IND VS ENG, SUNIL GAVASKAR
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड सीरीज पर बहुत प्रभावित नहीं कर पाए हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 11:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy) में शुरुआत तो शानदार की. लेकिन इसके बाद जो रनों का सूखा शुरू हुआ, वो ओवल टेस्ट तक जारी है. जायसवाल उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इसके पीछे का कारण बताया है.  उन्होंने कहा कि जायसवाल को अपनी बल्लेबाजी में कुछ सुधार करने की जरूरत है.

यशस्वी जायसवाल दो रन बनाकर हुए आउट

ओवल टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी सिर्फ 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आउट हो गए.  जायसवाल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज में  आत्मविश्वास कम हुआ है. गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

जायसवाल के खेल में थोड़ी अनसरटेनिटी और शायद आत्मविश्वास की कमी आ रही है. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद, वह ज्यादा सहज नहीं दिखे हैं. शायद इसीलिए वह अपने फ्रंट फुट को ज्यादा आगे नहीं ले जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि रिटर्न में परेशानी न हो. लेकिन वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं.

जायसवाल को अपनी तकनीक में बदलाव करने की जरूरत

सुनील गावस्कर ने कहा कि जायसवाल की बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि अगर कोई उनके साथ बैठकर कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करें तो उन्हें मदद मिल सकती है. जैसे उनका अगला पैर आगे रखना और कंधे को ज़्यादा न खोलना. अभी उनका बैक शोल्डर (कंधे के पीछे का हिस्सा) पहली या दूसरी स्लिप की तरफ जा रहा है, जिससे बल्ले का सीधा नीचे आना मुश्किल हो जाता है. अगर उनका कंधा विकेटकीपर और पहली स्लिप की तरफ ज्यादा रहता, तो बल्ला ज्यादा सीधा नीचे आता.

यह भी पढ़ें - KKR से जुड़ने वाले केएल राहुल? पूरी जानकारी सामने आ गई है 

जायसवाल की एक और कमी है, जिसका इंग्लैंड फायदा उठा रहा है. इस सीरीज में यशस्वी 9 पारियों में आउट हुए. इन 9 में 7 बार उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अराउंड द विकेट यानि स्टंप्स के दाईं ओर से गेंदबाजी करते हुए अपना शिकार बनाया है. 

सीरीज में जायसवाल का प्रदर्शन

जायसवाल ने अब तक इस सीरीज में नौ पारियों में 32.55 के औसत से 293 बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. पिछली पांच पारियों में उनके बल्ले से केवल एक ही फिफ्टी आई है. वो 4 बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए, जिसमें से 2 बार तो वो खाता भी नहीं खोल सके .मैदान पर फील्डिंग करते हुए भी उन्होंने कुछ कैच छोड़े, जिससे उनके आत्मविश्वास में और गिरावट देखी गई है.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण लंच का ब्रेक जल्दी लिया गया. दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ लेकिन फिर भी बारिश का खलल होता रहा. खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement