जो खिलाड़ी टीम में था ही नहीं, उसने कैसे मैच पलट दिया?
टीम इंडिया के साथ थी किस्मत.
Advertisement

पहले टी20 की शुरुआत में युजवेंद्र चहल का नाम प्लेइंग-11 में नहीं था. बाद में वे टीम में आए और मैच जिताऊ गेंदबाजी की. जानिए कैसे? (फाइल फोटो- PTI)
भारत के ख़िलाफ पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट मिला. टारगेट कोई कम नहीं था, लेकिन घरेलू टीम ने धांसू शुरुआत की. डार्सी शॉर्ट और कप्तान एरन फिंच ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 56 रन जोड़ डाले. टीम इंडिया वनडे सीरीज पहले ही हार चुकी थी. अब पहला टी20 भी हाथ से निकल रहा था. तभी छरहरे बदन के इंडियन रिस्ट स्पिनर ने फिंच के सामने ऑफ स्टंप पर डिप करती हुई एक गेंद डाली. फिंच ने बड़ा हिट लगाने की कोशिश की और डीप मिडविकेट के पास संजू सैमसन ने डाइव मारते हुए जोरदार कैच लपका. ये मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. विकेट दिलाने वाला ये स्पिनर था युजवेंद्र चहल.
लेकिन चहल तो टीम के प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे? फिर गेंदबाजी कैसे कर रहे हैं. चलिए, थोड़ा पीछे चलिए. फिर समझाते हैं. भारतीय पारी का 18वां ओवर मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे. सामने थे रविंद्र जडेजा. 18.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर था- छह विकेट पर 136 रन. स्टार्क के ओवर की चौथी गेंद फेंकने से पहले ही जडेजा कुछ दिक्कत में दिखे. लंगड़ा से रहे थे. उनकी हैमस्ट्रिंग पुल हो गई थी. फीज़ियो मैदान पर आए, कुछ ट्रीटमेंट दिया और जडेजा लंगड़ाते हुए ही फिर बैटिंग करने लगे. अगली तीन गेंदों पर एक छक्का, दो चौके जड़े. अगले यानी कि 20वें ओवर की दूसरी गेंद हेनरिक्स ने बाउंसर डाली, जो जडेजा के हेलमेट पर लगी. सिर भन्ना गया, लेकिन जड्डू ने पारी पूरी की. टीम इंडिया को 161 रन तक पहुंचाया. खुद 23 गेंद पर 44 रन बनाए. फील्ड पर चहल भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो जडेजा मैदान पर नहीं उतरे. लगा कि हैमस्ट्रिंग की वजह से नहीं उतर पाए. उनकी जगह युजवेंद्र चहल फील्डिंग कर रहे थे. फैंस परेशान हुए कि अब जडेजा के कोटे के चार अहम ओवर कौन फेंकेगा. जल्द ही ये परेशानी छू हो गई, जब पता चला कि चहल मैदान पर जडेजा के कन्कशन सबस्टिट्यूट के तौर पर उतरे हैं. यानी वो गेंदबाजी भी कर पाएंगे. चूंकि आख़िरी ओवर में जडेजा के सिर पर गेंद लगी थी, तो वो हैमस्ट्रिंग नहीं, बल्कि कन्कशन (सिर पर चोट) के चलते मैच से हटे हैं. और जब कोई खिलाड़ी कन्कशन की वजह से मैच से हटता है तो उसकी जगह उतरा खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी भी कर सकता है.
जडेजा बल्ले से अपना काम कर चुके थे. उनकी जगह उतरे चहल ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया. चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट निकाले. विकेट भी किसके? फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड. मैच शुरू होने पर चहल प्लेइंग-11 में भी नहीं थे. मैच के बीच में वे बाइ चांस टीम में आए और मैच जिताऊ स्पेल फेंका.
Advertisement
Advertisement
Advertisement