The Lallantop

छक्का जड़कर जिताने वाले पंड्या को किस साथी खिलाड़ी ने कहा - स्वीटहार्ट

टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ दूसरा टी20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार दसवां टी20 मैच जीता. (फोटो- PTI)
भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. सीरीज का पहला मैच भी भारत ने ही जीता था और इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा और आख़िरी मैच आठ दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के सीरीज जीतने पर सचिन तेंडुलकर ने टीम को बधाई दी. लिखा –
“टीम इंडिया को टी20 सीरीज जीतने पर बधाई. पहले मैच में 161 रन के लक्ष्य को डिफेंड करना और दूसरे मैच में 195 रन के लक्ष्य को चेज़ करना ये दिखाता है कि हमारा प्रदर्शन कितना शानदार रहा. वेल डन.”
रोहित शर्मा भले ही फिटनेस हासिल करने के लिए फिलहाल टीम से बाहर हैं. लेकिन उन्होंने टीम को बधाई दी. लिखा –
“टीम इंडिया के लिए शानदार सीरीज जीत. बेहतरीन और सधा हुआ खेल देखकर अच्छा लगा. टीम में सभी के लिए थंब्स अप.”
टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करने वाले हार्दिक पंड्या को ख़ासी तारीफ मिल रही. पंड्या के लिए हरभजन सिंह ने लिखा –
“हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त पारी खेली. छक्का मारकर मैच जिताया. टीम ने शानदार खेल दिखाकर सीरीज में 2-0 की लीड बनाई. अब 3-0 की कोशिश करिए.”
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी पंड्या की तारीफ में ट्वीट किया –
“हार्दिक पंड्या क्रिकेट बॉल के सबसे शांत और क्लीन हिटर्स में से हैं. टॉप क्लास पारी.”
दिनेश कार्तिक ने भी हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा –
“रॉकस्टार. वेलडन माय स्वीटहार्ट.”
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए. एरन फिंच की ग़ैर-मौजूदगी में कमान संभाल रहे विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने ओपनिंग करते हुए 32 गेंद में 58 रन बनाए. भारत की तरफ से टी नटराजन ने दो विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने 36 गेंद पर 52 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए और हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. पंड्या ने पारी के 20वें ओवर में दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. वे मैन ऑफ द मैच भी रहे. IND-AUS: पहले T20 मैच में विराट कोहली ने आउट होते ही अपनी एक कमी उजागर कर दी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement