“Not Dhoni, not quick enough like Dhoni!”माने- “मैं धोनी नहीं हूं, धोनी जितना तेज नहीं हूं.” मैथ्यू वेड की ये बात सुनकर स्ट्राइकर एंड पर खड़े शिखर धवन भी मुस्कुरा दिए. यानी धोनी भले ही अब संन्यास लेकर मैदान से दूर हो जा चुके हैं, लेकिन उनका ज़िक्र अभी भी ताजा है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बीच मैच में धोनी का नाम क्यों लेने लगे?
शिखर धवन हंस पड़े.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड (बाएं) इस मैच में कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे थे. उन्होंने आठवें ओवर में एमएस धोनी का ज़िक्र किया और बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन भी हंस पड़े. (फाइल फोटो- PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 1-2 से मेजबानों के नाम रही थी और अब चल रही है टी20 सीरीज. पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे टी20 के दौरान मैदान पर एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और इस मैच में कप्तानी निभा रहे मैथ्यू वेड पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेने लगे. बात भारतीय पारी के नौवें ओवर की है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मिचेल स्वेपसन के सामने थे शिखर धवन. ओवर की आख़िरी गेंद पर धवन ने कट करना चाहा, लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया. गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई और इस बीच धवन का पिछला पैर हल्का सा हवा में उठ गया. कीपर मैथ्यू वेड ने गिल्लियां बिखेर दीं और स्टंपिंग की अपील की. थर्ड अंपायर के पास फैसला भेजा गया और अंपायर ने नॉटआउट दिया. अंपायर का फैसला आते ही मैथ्यू वेड मजाक में शिखऱ धवन से कहते हैं –
रही बात मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते, चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए टी नटराजन ने. और सबसे ज़्यादा 52 रन बनाए शिखर धवन ने. धवन के अलावा हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. आख़िरी ओवर में लगातार दो छक्के लगातार हार्दिक ने टीम को जीत दिलाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement