सोशल मीडिया मीम्स का भंडार है. कोई भी इवेंट हो, मीम ‘Escape Velocity’ से भी तेजी से बन जाते हैं. जब बात क्रिकेट की हो. और स्पेशली किसी मैच का बदला लेने की, तब तो मीम्स की लड़ी लग जाती है. T20 World Cup 2024 के Super-8 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India beats Australia) को हराया. जीत के बाद मीम्स का भंडार हरा-भरा हो गया. इसे हरा करने में दिल्ली पुलिस ने भी अपना योगदान दिया.
भारत की जीत के बाद ‘हिट एंड रन’ केस! दिल्ली पुलिस ने 11 भारतीयों पर क्या कहा?
IND vs AUS Match Memes, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने मौज लेते हुए बताया कि शुरुआती जांच में 19/11 का बदला लेने की मंशा सामने आई है.

ऑस्ट्रेलिया पर 24 रन की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर 19 नवंबर के बदले की बात की जाने लगी. हालांकि, बदला लिए जाने की बात तो मैच के बिल्ड अप से ही चल रही थी. आखिर बदला पूरा हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और दिल्ली पुलिस ने लोगों की क्रिएटिविटी को. दिल्ली पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा,
‘ताजा खबर: कैरेबियन में एक ‘हिट्स एंड रन्स’ मामले में 11 भारतीयों ने अरबों लोगों का दिल चुराया है. शुरुआती जांच में 19/11 का बदला लेने की मंशा सामने आई है.’
अब भारतीय टीम की बदला लेने की मंशा सामने आई हो या नहीं, दिल्ली पुलिस की चिकाई लेने की मंशा खुल कर बहने लगी. पोस्ट वायरल हो गया. वायरल चीजों पर लोग कॉमेंट करने आते हैं. एक यूजर ने मिचल मार्श की फोटो पोस्ट की. जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा,
‘जरूरी था इंस्पेक्टर साहब.’
एक यूजर ने तो दिल्ली पुलिस को नसीहत ही दे दी. लिखा,
‘ये केस आपके इलाके के बाहर का है.’
X पर एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘ये 11 भारतीय रुकेंगे नहीं. अब ये 10/11/22 का बदला 27 जून को इंग्लैंड से लेंगे.’
अब जिसको 10/11/22 नहीं याद, वो भी याद दिलाए देते हैं. 10 नवंबर 2022 को T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हराया था. इंग्लैंड ये मैच 10 विकेट से जीता था. जाते-जाते सुपर 8 मुकाबले की बात.
मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. 206 रन चेज़ करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 43 गेंद में 76 रन बनाए. शानदार बैटिंग के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड मिला.
वीडियो: हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!