The Lallantop

बीच मैच हर्षित को धमका रहे थे स्टार्क, लेकिन अंत में अपने ही 'साथी' ने किया कुछ ऐसा...

मिचल स्टार्क. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज. हालांकि, बैटिंग के वक्त भी उनके दिमाग में बोलिंग ही चल रही थी. तभी तो उन्होंने बैटिंग करते वक्त भारतीय पेसर हर्षित राणा को धमकी दे डाली.

Advertisement
post-main-image
हर्षित राणा को धमकी दे रहे थे मिचल स्टार्क (AP)

हर्षित राणा. पर्थ टेस्ट से डेब्यू कर रहे भारतीय पेसर. राणा ने पर्थ में कमाल की बोलिंग की. पहले दिन राणा ने बहुत शानदार गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड मारा. और फिर दूसरे दिन एक कमाल की शॉर्ट-पिच डिलिवरी पर नेथन लॉयन का विकेट निकाला. लेकिन असली मौज आई जब वो KKR के अपने साथी रहे मिचल स्टार्क से भिड़े. स्टार्क ने इन्हें धमकाया. लेकिन अंत में स्टार्क का विकेट हर्षित को ही मिला.

Advertisement

दरअसल लॉयन का विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन ही जोड़े थे. वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. टीम इंडिया के साथ फ़ैन्स को भी लगा कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी सिमट जाएगी. लेकिन स्टार्क और नंबर 11 बल्लेबाज जॉश हेज़लवुड क्रीज़ पर अड़ गए.

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह से बेहतर बोलर, जिसने अपना आखिरी ओवर 110 साल पहले डाला था!

Advertisement

दोनों ने ही भारतीय बोलर्स को खूब परेशान किया. जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा लगातार विकेट लेने के प्रयास कर रहे थे. और इन प्रयासों की शुरुआत ठीकठाक वक्त से चल रही थी. लॉयन के आउट होने से पहले ही राणा अटैकिंग बोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अराउंड द विकेट आकर स्टार्क को एक शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी. बात 30वें ओवर की है. ये उस ओवर की पांचवीं गेंद थी.

स्टार्क ने इस गेंद को किसी तरह स्लिप की ओर धकेला. राणा अपने फ़ॉलोथ्रू पर वापस लौटने लगे. और तभी स्टार्क ने उन्हें धमका दिया. स्टार्क बोले,

'हर्षित, मैं तुमसे तेज बोलिंग करता हूं. मेरी याददाश्त भी अच्छी है.'

Advertisement

दरअसल स्टार्क और राणा IPL2024 में चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही थे. दोनों ने मिलकर इस टीम को चैंपियन बनाया था. हालांकि, पर्थ में राणा यारी-दोस्ती के मूड में नहीं थे. उन्होंने दस ओवर बाद ही स्टार्क को एक और बाउंसर मारी. स्टार्क इस बात बच नहीं पाए. गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी. राणा समेत पूरी इंडियन टीम भागकर तुरंत उनके पास पहुंची. उनका हाल लिया.

गेम आगे बढ़ा. स्टार्क पूरी सहजता के साथ खेलते रहे. धीरे-धीरे उन्होंने 100 गेंदें भी खेल लीं. हालांकि, अंत में स्टार्क का विकेट हर्षित के खाते में ही आया. हर्षित की शॉर्ट डिलिवरी उठी और अक्रॉस द लाइन खेलने गए स्टार्क इस पर बल्ला चला बैठे. शॉट सही से कनेक्ट नहीं हुआ, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच पकड़ स्टार्क की पारी का अंत किया. उन्होंने 112 गेंदों में 26 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए.

भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह सबसे सफल बोलर रहे. उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए. जबकि राणा ने तीन विकेट निकाले. और दो विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए. भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इस आधार पर इन्हें 46 रन की लीड मिली.

वीडियो: इंडिया-बांग्लादेश मैच में हर्षित राणा की सौम्य सरकार से लड़ाई हो गई

Advertisement