'फाइनल में देखेंगे...' हार से तिलमिलाए शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव को कर दिया चैलेंज!
पाकिस्तान को एशिया कप में दूसरी बार हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने था कि अब कोई राइवलरी बची ही नहीं है. इसे लेकर अब शाहीन अफरीदी का रिएक्शन सामने आया है.
.webp?width=210)
एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत के हाथों दो बार हारने के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है. वो अब भी भारत को चुनौती देने की बात कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने सुपर-4 मैच के बाद पाकिस्तान को अपना राइवल मानने से ही इनकार कर दिया था. जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्हें फिर से अपने तेवर दिखाए.
शाहीन अफरीदी का रिएक्शनपाकिस्तान को अपना सुपर-4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. मैच से पहले शाहीन अफरीदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. यहां उनसे सूर्यकुमार यादव के बयान पर रिएक्शन पूछा गया. अफरीदी ने कहा,
सूर्यकुमार यादव का बयान हुआ था वायरलउन्हें जो कहना है कहने दो. उसका अपना नजरिया है. अभी न तो वे और न ही हम फ़ाइनल में पहुंचे हैं. अगर हम वहां पहुंचते हैं, तो देखेंगे. हम यहां एशिया कप खेलने और जीतने आए हैं, और हमारा ध्यान इसी पर रहेगा.
शाहीन अफरीदी का ये हाल तब है जब उनकी टीम भारत से दो बार हार चुकी है. वो भी एकतरफा अंदाज में. ग्रुप राउंड में पहले भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. वहीं इसके बाद सुपर 4 में छह विकेट से मात दी. इसके साथ ही भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-0 हो गया. भारत इसी मैच के बाद जब सूर्या से इस रिकॉर्ड को लेकर किया गया तो उन्होंने कहा,
शाहीन अपनी जान लगाने को तैयारसर, मेरा अनुरोध है कि हम भारत-पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर दें. राइवलरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो - जैसे 15 मैचों के बाद 8-7 का. यहां तो 13-1 (12-3) या कुछ ऐसा ही है. यह तो कोई मुकाबला ही नहीं है.'
शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है. एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या फाइनल में भारत के खिलाफ वो अपना बेस्ट देंगे? शाहीन ने जवाब देते हुए कहा,
क्या आप मुझे ड्रॉप करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलेगा तो अपनी जान लगा देगा.
शाहीन ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से जरूर फैंस का मनोरंजन किया है. वो कई बार बड़े शॉट्स लगाते नजर आए. अपने रोल को लेकर शाहीन ने कहा,
मेरा काम मुझे सौंपी गई भूमिका को पूरा करना है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं चोटिल हूं या बीमार. मेरा काम टीम का मनोबल ऊंचा रखना और अच्छा प्रदर्शन करना है. ऐसा नहीं है कि हम जीत नहीं रहे हैं. हम जीते हैं, लेकिन हम बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं जीते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमारे तेज गेंदबाज संघर्ष कर रहे हैं. टी20 फॉर्मेट ऐसा है कि बल्लेबाजों को अच्छे विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान लगता है. लेकिन हमें अपनी गेंदबाजी में कुछ अलग चीजें लानी चाहिए, और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें एक जीत और एक हार के साथ वो तीसरे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय टीम ने एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को हराया था. बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत भारतीय टीम की फाइनल में जगह लगभग पक्की कर देगा.
वीडियो: WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर