The Lallantop

हम एक दूसरे पर... बुमराह की ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस सबको सुननी चाहिए!

जसप्रीत बुमराह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 में अभी तक के बेस्ट बोलर. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. लेकिन उन्हें दूसरे एंड से सहयोग नहीं मिल पा रहा. जसप्रीत ने इस मसले पर अब बात की है.

Advertisement
post-main-image
बुमराह को है सिराज पर पूरा भरोसा (AP File)

जसप्रीत बुमराह. गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए इकलौते पॉजिटिव. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट निकाले. लेकिन दूसरे एंड से उन्हें इतना सहयोग नहीं मिला. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बना डाले. लोगों ने भारतीय बोलर्स की खूब आलोचना की. लेकिन अब बुमराह ने अपने साथी बोलर्स का बचाव किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गाबा टेस्ट की पहली पारी के बाद, बुमराह के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 18 विकेट्स हो गए हैं. इनकी तुलना बाकी बोलर्स से करें तो बाकी के सभी भारतीय पेसर्स मिलकर कुल 19 विकेट ही ले पाए हैं. यही प्रदर्शन देख बाकी बोलर्स की आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, टुकड़ों में बंट गया ड्रेसिंग रूम?

Advertisement

लेकिन बुमराह की सोच अलग है. उन्होंने गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में स्पष्ट कहा कि टीम का फ़ोकस व्यक्तिगत सफलताओं से ज्यादा, टीम के हित पर है. बुमराह बोले,

'एक टीम के रूप में हम एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते. हम ये नहीं कहते कि आपको ये करना चाहिए, वो करना चाहिए. एक बोलिंग यूनिट के रूप में हम ट्रांजिशन से गुजर रहे हैं. मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं.

वो और बेहतर होंगे. ये वहां तक जाने की यात्रा है. हमारे पास ग्यारह प्लेयर्स हैं. मैं इसे ऐसे नहीं देखता कि मुझे ही सबकुछ करना है. जैसा कि मैंने कहा ये नई टीम है, ये यात्रा है. सभी को इससे गुज़रना होगा. अपने गेम के बारे में सीखिए और बेहतर करिए. ये एक यात्रा है.'

बता दें कि इस टूर पर भारतीय क्रिकेट टीम की बोलिंग यूनिट में काफी कुछ चल रहा है. भारत ने पहले टेस्ट में हर्षित राणा को डेब्यू दिया. उनकी खूब तारीफ़ भी हुई. लेकिन एडिलेड में वह खूब पीटे गए. जिसके बाद तीसरे टेस्ट में आकाश दीप तीसरे पेसर के रूप में आए.

Advertisement

और इन सबके बीच मोहम्मद सिराज दूसरे पेसर के रूप में बुमराह के साथ खेल रहे हैं. सिराज की अपनी फ़ॉर्म भी बहुत अच्छी नहीं है. उन्हें भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. लेकिन बुमराह को सिराज की क्षमता पर भरोसा है. बुमराह ने इस बारे में कहा,

'हम बात करेंगे. उन्होंने इस गेम में पहले अच्छी बोलिंग की थी. उन्हें थोड़ी समस्या थी लेकिन वह बोलिंग करते रहे. ये फ़ाइटर एटीट्यूड है और टीम को ये बहुत पसंद है. कुछ दिन आप अच्छी बोलिंग करते हैं और विकेट्स लेते हैं. कुछ दिन आपको विकेट नहीं मिलते. मैंने ये बात उनसे पहले भी कही है. वह बहुत अच्छे स्पेस और एटीट्यूड में हैं.'

सिराज ने इस सीरीज़ में अभी तक ग्यारह विकेट्स लिए हैं. उन्होंने ये विकेट पांच पारियों में निकाले. टेस्ट सीरीज़ की पांच पारियों के बाद उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ़ मिचल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह के नाम हैं. स्टार्क ने 13, तो बुमराह ने 18 विकेट लिए हैं. जबकि पैट कमिंस ने भी 11 विकेट निकाले हैं. हालांकि, ऐवरेज़ और स्ट्राइक रेट के मामले में सिराज का हाल इन चारों में सबसे खराब है.

वीडियो: रोहित की कप्तानी पर कई सवाल उठा गए शास्त्री-वॉन जैसे दिग्गज

Advertisement