The Lallantop

बहुत स्लो... यशस्वी की स्लेज़िंग पर स्टार्क का अलग दावा, बोले वो तो मैंने!

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में मिचल स्टार्क की मौज ले ली थी. उन्होंने स्टार्क को कहा था कि भाई तुम बहुत धीरे फेंक रहे हो. ये मसला खूब चर्चित हुआ. अब इस पर स्टार्क की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
post-main-image
यशस्वी और स्टार्क के बीच खूब स्लेज़िंग हुई (AP File)

यशस्वी जायसवाल. पर्थ टेस्ट में इन्होंने कमाल की बैटिंग की. इस बैटिंग के साथ यशस्वी ने स्लेजिंग भी खूब की. खासतौर से उन्होंने ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचल स्टार्क के साथ जो किया, उसने खूब चर्चा बटोरी. और अब स्टार्क ने भी उस घटना पर रिएक्ट किया है. स्टार्क का कहना है कि उन्होंने तो यशस्वी की स्लेजिंग सुनी ही नहीं.

Advertisement

दरअसल पर्थ टेस्ट के दौरान यशस्वी ने स्टार्क को ताना मारते हुए कहा था,

‘बहुत धीमी फेंक रहे हो भाई.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले कूटा, फिर यशस्वी ने क्या बोल ले लिया स्टार्क से अपने साथी का बदला!

उस वक्त लोगों को लगा कि यशस्वी अपने साथ हर्षित राणा का बदला ले रहे हैं. इसी टेस्ट में डेब्यू करने वाले राणा ने जब स्टार्क को लगातार शॉर्ट-पिच गेंदें फेंकी थी तो उन्हें धमकाते हुए स्टार्क बोले थे,

‘हर्षित, मैं तुमसे तेज बोलिंग करता हूं. मेरी याददाश्त भी अच्छी है.’

Advertisement

इस मसले ने खूब चर्चा बटोरी. दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी इस पर बात की थी. और अब स्टार्क ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए स्टार्क बोले,

‘असल में मैंने उन्हें ये कहते हुए सुना ही नहीं. आजकल मैं लोगों पर ज्यादा कॉमेंट नहीं करता हूं. पहले शायद किया होगा, लेकिन अब नहीं. अब मैं बस आगे बढ़ जाता हूं.’

इसी पारी में जायसवाल के एक शॉट का ज़िक्र करते हुए स्टार्क आगे बोले,

'उन्होंने वो फ़्लिक शॉट खेला. अगली गेंद शायद एकदम वैसी ही थी, लेकिन उन्होंने इसे डिफ़ेंड कर दिया. मैंने कहा, 'फ़्लिक शॉट किधर है?' वह मुझ पर हंस पड़ा. हमने इसे वहीं छोड़ दिया.'

यशस्वी की तारीफ़ करते हुए स्टार्क ने आगे कहा,

‘वह भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेल चुके हैं. खूब सफलता भी हासिल कर चुके हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह बहुत कमाल का खेले. उन्होंने परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बिठाया. पहली पारी में हमने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया था. उन्होंने इससे सबक लिया और कमाल की पारी खेली. उन्हें पूरा श्रेय देना होगा. वह नई पीढ़ी के युवा, निडर क्रिकेटर्स में से एक हैं. मुझे यहां एडिलेड में भी उनसे निपटना होगा.’

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहने के बाद यशस्वी ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए. उन्होंने केएल राहुल के साथ 200 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की. इस साझेदारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 487 रन बना डाले. कप्तान बुमराह ने इसी टोटल पर पारी घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य दिया. इस पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने भी शतक जड़ा था. जीत के लिए तक़रीबन असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन ही बना पाई. भारत ने इस मैच को 295 रन के बड़े अंतर से जीता.

इस मैच के दौरान यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के सीनियर स्पिनर नेथन लॉयन को भी स्लेज़ किया था. SEN रेडियो से बात करते हुए लॉयन ने कहा कि यशस्वी ने उस टेस्ट के दौरान उनसे कहा था कि आप लेजेंड हैं, लेकिन अब आप बूढ़े हो गए हैं.

वीडियो: मिचल स्टार्क ने हर्षित राणा को धमकाया था, यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क को दिया गजब जवाब

Advertisement